Citroen C3 Aircross vs Hyundai Creta – फीचर्स के मामले में दोनों मैंने SUVs जानिए है बेस्ट?
Citroen C3 Aircross vs Hyundai Creta – सिट्रोएन इंडिया ने हाल ही में भारतीय बाजार में बहुप्रतीक्षित Citroen C3 Aircross SUV को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और इसे तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। कंपनी इसकी बुकिंग ले रही है और इसकी डिवीलरी भी 15 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। अपने सेगमेंट में Citroen C3 Aircross SUV का मुकाबला Hyundai Creta से होने वाला है। आइए, इन दोनों के बारे में जान लेते हैं।
ये भी पढ़े – Silver Gold Rate – सोना और चांदी के फिर बढ़े दाम, जानिए आज ताज़ा भाव,
Citroen C3 Aircross vs Hyundai Creta के वेरिएंट
Citroen C3 Aircross को You, Plus और Max के रूप में 3 वेरिएंट मिलते हैं। कंपनी ने इसके बेस यू वेरिएंट की कीमतों की घोषणा की है। मिड प्लस ट्रिम की कीमतें 11.5 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है और टॉप-ऑफ-द-लाइन मैक्स वेरिएंट की कीमत 12.5 लाख (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है।
वहीं, Hyundai Creta को 6 वेरिएंट्स में पेश किया जाता है। इसमें E, EX, S, S+, SX और SX (O) शामिल है। Hyundai Creta की कीमत 10.9 लाख रुपये से शुरू होती है और 17.5 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। Citroen C3 Aircross 5 और 7-सीट कॉन्फिगरेशन दोनों में उपलब्ध होगी जबकि Creta को केवल 5-सीट कॉन्फिगरेशन मिलता है।
ये भी पढ़े – Viral News – गाय और कपड़ा व्यापारी के अटूट प्यार ने लोगो को किया हैरान, 7 साल से रोज खुद चलकर आती है शोरूम,
Citroen C3 Aircross vs Hyundai Creta के फीचर्स
फीचर्स के मामले में C3 एयरक्रॉस में वायरलेस Apple CarPlay/Android Auto के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED DRLs, रिवर्स कैमरा, 17-इंच अलॉय व्हील, ड्राइव मोड, एसी वेंट, रियर वाइपर और डिफॉगर्स मिलते हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो ये 2 एयरबैग, एबीएस, ईएसी, हिल-होल्ड असिस्ट, टीपीएमएस और रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ आती है।
वहीं, Hyundai Creta में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल क्लस्टर, डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप,वेंटिलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, बोस स्पीकर, पैनोरमिक सनरूफ, 17 इंच के अलॉय व्हील और कूल्ड ग्लव बॉक्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही ये क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लू लिंक कनेक्टेड कार तकनीक, वायरलेस फोन चार्जर, 6 एयरबैग, रियर डिस्क ब्रेक, हिल होल्ड असिस्ट, एबीएस, ईबीएस और टीसीएस जैसे फीचर्स के साथ आती है।