9.99 लाख रुपये की कीमत में Citroen C3 Aircross भारत में हुई लॉन्च, जानिए फीचर्स,

By
On:
Follow Us

Citroen C3 Aircross भारत में हुई लॉन्च, 9.99 लाख रुपये की कीमत में, जानिए फीचर्स,

Citroen C3 Aircross Launched- भारतीय बाजार में सिट्रोन इंडिया ने 9.99 लाख (एक्स-शोरूम) C3 एयरक्रॉस एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने अब एसयूवी के सभी वेरिएंट की कीमत का खुलासा कर दिया है। इस कार का मुकाबला इंडियन मार्केट में हुंडई क्रेटा से होगा ये कुल तीन वेरिएंट में आती है। यू, प्लस और मैक्स और 10 कलर ऑप्शन में आएगी। इस कार की डिलीवरी 15 अक्टूबर 2023 से शुरु होने वाली है।

ये भी पढ़े – Google Pixel 8, Pixel 8 Pro भारत में हुआ लॉन्च, जाने कीमत,

You ,Plus, Max वेरिएंट

5 सीटर में आने वाली You ,Plus, Max वेरिएंट की कीमत 9,99,000, 11,34,000, 11,99,000 लाख रुपये है। वहीं 5+2 seater में यू वेरिएंट नहीं आता है। प्लस और मैक्स की कीमत 11,69,000, 12,34,000 लाख रुपये हैं।

ये भी पढ़े – लॉन्ग ड्राइव पर जाने से पहले इन बातों का जरूर दे ध्यान, कही घूमने का मज़ा किरकिरा ना हो जाये,

Citroen C3 Aircross

फीचर्स के तौर पर इस कार में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक से लैस ओआरवीएम, वॉशर के साथ रियर वाइपर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, छत पर लगे रियर एसी वेंट के साथ 10 इंच के बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। मैनुअल आईआरवीएम, और टीपीएमएस।अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 25 हजार रुपये टोकन राशि देकर इस कार को बुक करा सकते हैं।

ये भी पढ़े – Luna Ring – Smartwatch का खेल खत्म अब आ गई Smart अंगूठी

Citroen C3Aircross इंजन

वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से है। जो छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से कनेक्टेड है। इसका मोटर 109bhp और 190Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कलर ऑप्शन के तौर पर इस कार में पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, प्लैटिनम ग्रे, कॉस्मो ब्लू, प्लैटिनम ग्रे रूफ के साथ पोलर व्हाइट, कॉस्मो ब्लू रूफ के साथ पोलर व्हाइट, पोलर व्हाइट रूफ के साथ स्टील ग्रे, स्टील सहित 10 बाहरी पेंट मिलता है।