डिज़ाइन देख कर ही बना लेंगे खरीदने का मन
Citroen C3 Aircross – ऑटोमोबाइल सेक्टर में अगर आम आदमी के मन को कोई 7 सीटर कार भाति है तो वो है Maruti की Ertiga | जो की एक एमपीवी है। अगर Ertiga की सेल्स की बात करें तो 7-सीटर सेगमेंट में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है।
Ertiga को चुनौती? | Citroen C3 Aircross
Maruti Ertiga को सीधे तौर पर चुनौती देने के लिए अब भारत में नई कार आ गई है। दरअसल फ्रांस की कार निर्माता सिट्रोन (Citroen) ने भारत में अपनी 7-सीटर एसयूवी सी3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) को लॉन्च कर दिया है. भारतीय बाजार में ये एसयूवी सीधे तैर पर मारुति अर्टिगा के टक्कर में उतारी गई है, लेकिन इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा रुमियन और हाल ही में लॉन्च हुई होंडा एलिवेट से भी हो सकता है।

- ये खबर भी पढ़ें :- Sher Ka Video – बाड़े में पहुंचे शख्स पर बब्बर शेर ने किया हमला
ये है कीमत
सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस की बात करें तो इसे 9.99 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. कंपनी ने इसे तीन ट्रिम यू, प्लस और मैक्स में लॉन्च किया है. यह एसयूवी 5 और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है. 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में थर्ड रो की सीटें रिमूवेबल हैं.

पॉवरफुल इंजन | Citroen C3 Aircross
सी3 एयरक्रॉस में कंपनी ने 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है. यह इंजन 110 बीएचपी की पॉवर और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. फिलहाल इस एसयूवी को केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में ही लाया गया है. कंपनी का दावा किया है कि ये इंजन फ्यूल एफिसिएंट है जो 18.5 किलोमीटर की माइलेज आसानी से निकाल सकता है।
शानदार फीचर्स
अगर फीचर्स की बात करें तो सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है. इसमें स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और मैनुअल एसी भी मिलता है. सुरक्षा के लिहाज से इसमें फ्रंट में डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़ें :- Taapsee Pannu – एक्ट्रेस ने खरीदी नई Mercedes-Maybach GLS
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.