Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

यूपी जिले में आज से सर्किल रेट्स में 20% तक का इज़ाफा, जमीन की कीमतें हुईं महंगी

By
On:

बरेली : नया डीएम सर्किल रेट शुक्रवार से प्रभावी हो गया है। इसमें बरेली जिले के प्रत्येक गांव और शहरी क्षेत्रों की जमीनों की न्यूनतम कीमतों में करीब 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एडीएम राजस्व एवं वित्त संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को जो भी बैनामा हुए हैं, वह सभी पुरानी दरों पर किए गए। अब एक अगस्त से बढ़ी दरों से ही बैनामा होंगे। नई दरों में जो भी न्यूनतम कीमतें तय हुई हैं, उससे कम पर कोई भी भूखंड की बिक्री नहीं होगी, न ही उससे कम पर स्टांप लगेगा।

सिविल लाइंस के गांधी उद्यान से श्यामगंज चौराहे तक रामबाग, हाफिजपुर, सेमल खेड़ा, फाल्तुनगंज में 1000 वर्ग फीट के भूखंड की न्यूनतम कीमत 59 लाख थी, जो अब 70 लाख हो गई है। रामपुर बाग में डीआईओएस, पुलिस कार्यालय से गंगाचरन अस्पताल के सामने महालक्ष्मी टावर तक जोड़ने वाली सड़क के आसपास 1000 वर्ग फीट के भूखंड की न्यूनतम कीमत 64 लाख थी, जो बढ़कर 76 लाख हो गई है। बिहारीपुर सिविल लाइंस में चौपला चौराहे से सिटी स्टेशन होकर किला क्रॉसिंग तक 1000 वर्ग फीट के भूखंड की कीमत 44 लाख थी, जो बढ़कर 52 लाख हो गई है।

सौ फुटा रोड पर भी बढ़ीं कीमतें

सौ फुटा रोड से संजय नगर बाइपास को जोड़ने वाली सड़क, मंदिर मिहिर भोज मार्ग के दोनों ओर स्थित शेरपुर व तुलापुर में 1000 वर्ग फीट के भूखंड की अभी तक न्यूनतम कीमत 39 लाख रुपये थी, जो बढ़ाकर 46 लाख हो गई है। इसी तरह, बीसलपुर चौराहे से नकटिया नदी तक सड़क के दोनों ओर हारुनगला, ग्रीन पार्क और अन्य गांव में 1000 वर्ग फीट जमीन की कीमत 50 लाख रुपये से बढ़कर 60 लाख हो गई हैं। वहीं, संजय नगर श्मशान भूमि से पीलीभीत बाइपास को मिलाने वाली सड़क के किनारे नवादा जोगियान, शेरपुर व तुलापुर में 40 लाख रुपये में एक हजार वर्ग फीट जमीन मिल जा रही थी। यहां भी कीमतों में वृद्धि के बाद अब एक हजार वर्ग फीट जमीन के लिए 48 लाख रुपये खर्च करने होंगे।

अब 1000 वर्ग फीट के भूखंड की न्यूनतम कीमत

कलक्ट्रेट चौराहे से ऑफीसर्स हॉस्टल तक 59 लाख रुपये में भूखंड मिल रहा था, नई दरें प्रभावित होने से अब यहां के भूखंड की कीमत 70 लाख हो गई है।
चौकी चौराहे से मिशन अस्पताल होते हुए चौपला चौराहे तक भी 59 लाख रुपये में भूखंड मिल जा रहा था, यहां कीमत बढ़कर 70 लाख हो गई है।
बरेली जंक्शन से जेल रोड चौराहा तक 62 लाख रुपये में जमीन मिल रही थी, अब इसके दाम 74 लाख हो गए हैं।
चौकी चौराहा से गांधी उद्यान तक 74 लाख कीमत वाली जमीन अब 88 लाख की हो गई है।

इन मोहल्लों की भी जमीनें महंगी

ब्रम्हपुरा में 28 लाख रुपये में 1000 वर्ग फीट जमीन थी, जो बढ़कर 32.50 लाख हो गई है। शिव शक्ति स्टेट में भूखंड 31 लाख से बढ़कर 36 लाख का हो गया है। सिटी हार्ट कॉलोनी में 35 लाख वाला भूखंड 41 लाख का और राजा बिहारी में 31 लाख में मिलने वाला भूखंड 39 लाख रुपये का हो गया है। राजेंद्र नगर में अभी तक 40.50 लाख रुपये की न्यूनतम कीमत में एक हजार वर्ग फीट का भूखंड मिलता था, जिसकी कीमत 47 लाख हो गई है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News