इंसानी बच्चों की तरह बढ़ रहे हैं चूहे
Chuhon Ka Kabja – आपने हॉलीवुड की फिल्मो में जरूर देखा होगा की जानवरों का आकार बढ़ने लगता है और वो इंसानों पर हावी होने लगते हैं लेकिन इन दिनों एक ऐसी घटना सामने आ रही हैं जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है। दरअसल आप सभी ने चूहों को तो जरूर देखा होगा लेकिन अगर ये चूहे अचानक बड़े होने लग जाएं तो क्या होगा जाहिर सी बात है चूहे आतंक फैला देंगे।
चूहों की राजधानी | Chuhon Ka Kabja
चूहे अक्सर ऐसी जगह अपना रहवास बनाते हैं जहाँ उन्हें आसानी से खाना मिल सके। इन्ही जगहों पर चूहों का अकार काफी बढ़ जाता है। लेकिन अब इनकी संख्या तेजी से बढ़ रही है. साथ ही ये बड़े होते जा रहे हैं। हाल ही में इन चूहों की राजधानी कहलाने वाले न्यूयॉर्क में लोगों ने चार फ़ीट के चूहों को देखा।
- ये खबर भी पढ़िए :- Indian Army Vacancy – भारतीय सेना में नौकरी पाने का अवसर
एक इंसान के बदले पांच चूहे
वैसे तो ये चूहे दुनिया के लगभग हर देश में ही आपको मिल जायेंगे लेकिन बीते कुछ समय से इनकी राजधानी बना है न्यूयॉर्क शहर. जी हां, न्यूयॉर्क को चूहों की राजधानी कहा जाने लगा है. कुछ समय पहले एक रिपोर्ट में सामने आया था कि इस शहर में तीस मिलियन चूहे हैं. यानी शहर में रह रहे एक इंसान के बदले पांच चूहे रहते हैं. लेकिन अब नए आंकड़ों में इनकी संख्या कम हो गई है. नए आंकड़े के मुताबिक़, अब इन चूहों की संख्या तीन मिलियन बताई गई है. लेकिन अब एक नयी समस्या सामने आ गई है।

बढ़ रहा है चूहों का आकार | Chuhon Ka Kabja
न्यूयॉर्क में दिखे कुछ चूहों के आकार ने लोगों को हैरान कर दिया. यहां हाल ही में ऐसे चूहे नजर आए, जिनका आकार चार फ़ीट से ज्यादा था. मोटे-ताजे इन चूहों को देखकर कोई भी घबरा जाएगा. बताया जा रहा है कि ये सुपर रैट्स तेजी से ब्रीड कर रहे हैं. इन्हें आसानी से खाना मिल रहा है और पेट भरकर ये सिर्फ प्रजनन कर रहे हैं. इस वजह से इनकी संख्या तेजी से बढ़ रही है. हाल ही में ऐसे एक चूहे को पकड़कर इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई, जहां से ये वायरल हो गई।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- State Bank Of India Bharti – ऑफिसर्स के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.