Chor Sanp Ka Video – पैसे चुराकर भागते दिखा सांप, यह कारनामा हुआ वायरल
Chor Sanp Ka Video : सांप ऐसा जीव है जिसे देख ज्यादातर लोग घबरा जाते हैं. कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश लोग किसी भी प्रकार के सांपों से दूरी बनाना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर सांपों से जुड़े वीडियो आए दिन सामने आते रहते हैं. इनमें कभी कोई बच्चा सांपों से खिलवाड़ करता नजर आता है तो कभी किसी घर में अचानक सांप निकल आता है. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो हर किसी को हैरान कर रहा है. इसमें एक विशाल सांप नोटों की गड्डी चुराकर भागता नजर आ रहा है. जिस तरह का नजारा फ्रेम में कैद हुआ उसे देख हर कोई हैरत में है.
ये भी पढ़े – Video – एक लड़के एक पीछे दो लड़कियों ने क्लासरूम में मचाया क्लेश, वीडियो पर लोगों ने लिए मजे,
पैसे चुराकर भागा सांप
ये भी पढ़े – फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन पाने का सुनेहरा मौका, ये यूज़र्स फ्री में देखेंगे मूवीज और लेटेस्ट वेब सीरीज,
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक विशालकाय सांप नजर आ रहा है. उसके मुंह में एक नोटों का बंडल नजर आ रहा है. सांप नोटों का बंडल मुंह में दबाया तेजी से रेंगता नजर आ रहा है. कुछ देर बाद वो एक घर में घुस जाता है. मालूम होता है जैसे ये सांप एक जगह से दूसरी जगह पर नोटों की डिलीवरी कर रहा है. फ्रेम में एक शख्स भी दिखाई दे रहा है, जिसके बिल्कुल बगल से सांप निकला और घर में घुस गया. ऐसा प्रतीत होता है जैसे सांप उस शख्स का पालतू हो. बताया जा रहा है कि ये वीडियो जिम्बाब्वे का है.