Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Viral Video – चोर को पकड़ने के लिए चोर संग नदी में कुंद गया पुलिसकर्मी, देखे वायरल वीडियो,

By
On:

Viral Video – चोर को पकड़ने के लिए चोर संग नदी में कुंद गया पुलिसकर्मी, देखे वीडियो,

ये भी पढ़े – Sui Dhaga Viral Jugaad – सुई में धागा पिरोने के लिए शख्स ने लगाया जोरदार जुगाड़, देखे वीडियो,

Viral Video – चोर को पकड़ने के लिए चोर संग नदी में कुंद गया पुलिसकर्मी, देखे वीडियो, सोशल मीडिया पर चोर और चोरी से जुड़े वीडियो खूब वायरल होते हैं. इनमें दिखने वाले नजारे होश उड़ा देते हैं. कभी कोई चोर बस और ट्रेन में चोरी करता हुआ नजर आता है तो कभी अंधेरे में घरों को निशाना बनाता है. कई बार चोरों को सफलता मिल जाती है मगर कई बार पुलिस उन्हें धर दोबचते हैं. अभी चोर और पुलिस से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि चोर को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी हद से गुजर जाता है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं.

ये भी पढ़े – Murrah Breed of Buffalo – इस भैस का पालन कर कुछ दिन में बन जाओगे मालामाल, जाने कितना देती है दूध,

चोर संग नदी में कुंद गया पुलिसकर्मी

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक चोर पुलिस से बचने की जुगत में लगा हुआ है. पुलिस की टीम भी उसे दबोच लेने की मंशा से ही पीछे पड़ी थी. चोर भागता हुआ सड़क पर आ गया उसे बगल में कोई नदी दिखी. उसने सोचा कि अगर वो कूद गया तो पुलिस की पहुंच से दूर हो जाएगा. यहीं सोचकर चोर नदी में कूद गया मगर उसे क्या पता था कि पुलिसकर्मी उसे बख्शने के मूड में नहीं था. पुलिसकर्मी ने भी नदी में छलांग लगा दी. फिर नदी में ही भागमभाम मच गई.

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News