Chor Ka Video – चोरी के बाद दुकान में ही गिने रुपये, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

By
On:
Follow Us

कपड़ा दुकान में हजारों रुपए की चोरी

Chor Ka Videoबैतूल जिला मुख्यालय के गंज क्षेत्र में शनिवार रात कपड़ा दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए 23 हजार 7 सौ रुपए और कुछ चिल्लर लेकर दुकान से फरार हो गया। दुकान के पीछे से चोर चढ़ा और पहले माले की शटर से अंदर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर रुपए गिनते हुए नजर आ रहा है।

24 हजार रुपए की हुई चोरी | Chor Ka Video

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात 1:30 बजे के आसपास गंज क्षेत्र में स्थित कपड़ा दुकान साड़ी सरोवर में एक अज्ञात चोर ने दुकान के पीछे से चढक़र दुकान में घुसा और दुकान में रखे नगदी रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। कपड़ा दुकान संचालक संतोष तोमर ने बताया कि हम जब सुबह दुकान पहुंचे और देखा तो काउंटर में रखे हुए 23 हजार 7 सौ रुपए और चिल्लर गायब थे।

सीसीटीवी में नजर आ रहा नोट गिनते चोर | Chor Ka Video

श्री तोमर ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो उसमें मुंह बांधकर एक चोर नजर आ रहा है। चोर काउंटर के पास बैठकर नोट नापते हुए भी सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है जिसके बाद इसकी जानकारी हमने गंज थाने में दी है। सूचना पर गंज थाना टीआई एबी मर्सकोले और एसडीओपी सृष्टि भार्गव मौके पर पहुंचे और पूरी दुकान का निरीक्षण किया है।

मुंह बंधा होने से नहीं हुई पहचान | Chor Ka Video

गंज थाना टीआई एबी मर्सकोले जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी की यह जो साड़ी सरोवर दुकान है। इसमें नाइट में एक अज्ञात चोर ने कुछ पैसे चुरा कर ले गया। दुकान के पीछे का शटर तोडक़र दुकान के अंदर प्रवेश किया है इसके बाद में काउंटर में रखे कैश को चुरा कर ले गया है। अभी हम सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच कर रहे हैं चोर ने मुंह बंधा है इसलिए अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है लेकिन उसको जल्दी हम पकड़ लेंगे उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment