Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

चोपना मण्डल का दावा- संगठन को मजबूती प्रदान करने में खरा उतरे भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार

By
On:

खबरवाणी

चोपना मण्डल का दावा- संगठन को मजबूती प्रदान करने में खरा उतरे भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार

रिपोर्टर – हरेन्द्र सिंह शास्त्री

बैतुल
भारतीय जनता पार्टी वर्तमान में पूरे देश भर में संगठन सृजन हो या सत्ता चलाने की बात हो भाजपा चौकाने वाली पार्टी मानी जाती है,आज से लगभग एक वर्ष पूर्व प्रदेश संगठन ने जिले का विस्तार करने को लेकर चौकाने वाले फैसले लेते हुए बैतुल भाजपा जिलाध्यक्ष की दौड़ में कई अहम दिग्गजों के चेहरों को पीछे छोड़ते हुए जिलाध्यक्ष की कमान भाजपा के सबसे शांत स्वभाव के व्यक्ति संगठन के प्रति निःस्वार्थ भाव व पूरी लगन के साथ संगठन को समर्पित कार्यकर्ता के रूप में बैतुल बाज़ार नगर परिषद के भूतपूर्व अध्यक्ष भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री सुधाकर पवार को भाजपा जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी । यह विषय किसी आश्चर्य से कम नहीं माना जाता है क्योंकि सूत्रों के अनुसार पूर्व जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला की दूसरी पारी की प्रबल संभावना बनी हुई थी लेकिन संगठन ने चौकाने वाले फैसले लेते हुए सुधाकर पवार को भाजपा जिलाध्यक्ष बना दिया सूत्रों के अनुसार जिलाध्यक्ष के दायित्व से नवाज़े जाने के बाद श्री पवार का लक्ष्य संगठन को नई ऊर्जा देने मजबूती पहुचाने व हर किसी व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयत्न रहा । सुधाकर जी संगठन के प्रति अपनी लगन को बढ़ावा देते हुए लगभग 16 घण्टे तक का समय संगठन के लिए समर्पित करते हुए नज़र आते हैं । वैसे देखा जाए तो पूरे जिले भर में भाजपा की रीति नीति जन जन तक फ़ैली हुई है व बैतूल जिले वर्तमान में भाजपा का गढ़ माना जाने लगा है व भाजपा पूरे जिले में सक्रिय है लगभग सभी मण्डलों में सुधाकर पवार की सक्रियता दिखाई दे रही है परन्तु बैतुल जिले के सबसे चर्चित विधानसभा घोड़ाडोंगरी 132 के अंतर्गत पुनर्वास क्षेत्र चोपना है व

भाजपा मण्डल चोपना

का सर्वप्रथम दावा यह है कि मात्र एक वर्ष में ही श्री सुधाकर पवार सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने व संगठन को ओर अधिक गति देने व मजबूती प्रदान करने में खरे उतरे हैं। सुधाकर पवार के एक वर्ष के कार्यालय पूर्ण होने के बाद जिले के सभी दिग्गज नेताओं व जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर काम करने की मनसा से कार्यकर्ताओं को भी ऊर्जा प्राप्त हुई है। क्योंकि इस बार की जिला कार्यकारणी में सभी वर्गों के कार्यकर्ताओं को अपने काबिलियत के हिसाब से दायित्व की नियुक्ति की गई है व सभी को अपने अपने स्तर से नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त हुई है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News