Chital Ka Video – देखे विडियो 100 फीट ऊची पहाड़ी पर फंसे चीतल का रेसक्यू

By
Last updated:
Follow Us

खुद की जान जोखिम मे डाल युवाओं ने बचाई चीतल की जान

Chital Ka Videoबैतूल नेशनल हाईवे फोरलेन के किनारे कटी पहाड़ी पर लगी जाली में फंसे वन्य प्राणी को बचाने के लिए युवाओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर उसे सुरक्षित बचा लिया। बताया जा रहा है कि सोनाघाटी क्षेत्र मे सोमवार को पहाड़ी मे लगी जाली में वन्य प्राणी फंस गया था।

पारदी समुदाय के साहसी युवाओं ने 100 फीट से भी अधिक ऊंची पहाड़ी पर अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी। आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिर उन्होंने तारों में फंसी जान को बचाने में कामयाबी हासिल कर ही ली।

वन्य प्राणी की जिंदगी बचाने की यह घटना बैतूल जिला मुख्यालय के समीप सोनाघाटी में सोमवार को हुई है। बैतूल नागपुर नेशनल हाईवे 47 का निर्माण करने के लिए सोनाघाटी की पहाड़ी को दो हिस्सों में बांटकर बीच में से फोरलेन सड़क बनाई गई है। पहाड़ी के दोनों हिस्सों से चट्टानें फोरलेन पर ना गिरें इसके लिए एनएचएआई ने तार की मजबूत जालियां लगा दी हैं। सड़क बनने से पहाड़ी दो हिस्सों में बंट गई है जबकि इसी पहाड़ी से सटे जंगल में वन्यजीव रहते हैं।

सोमवार को एक चीतल का बच्चा पहाड़ी पर घूमते हुए अचानक कटे हुए हिस्से से नीचे गिर गया। करीब 100 फीट नीचे गिरने के बाद वह तार की जाली में फंस गया। चीतल के चिल्लाने की आवाज पास में ही रहने वाले पारदी समुदाय के बच्चों ने सुनी। परिजनों को बताया तो वे भी उस आवाज का पता लगाने में जुट गए। ऊंची पहाड़ी पर उन्हें कोई वन्य प्राणी फंसा नजर आया। इस पर पारदी समुदाय के साहसी युवा पहाड़ी के ऊपरी हिस्से में पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया।

ऐसे बचाई चीतल की जान | Chital Ka Video

सबसे बड़ी चुनौती पहाड़ी के कटे हुए हिस्से में 100 फीट नीचे उतरने की थी। तारों को पकड़कर दो युवा नीचे उतर गए। पास जाकर देखा तो चीतल तारों में फंसा हुआ था। उसके पैरों में गिरने से चोट आ गई थी। छटपटाने की वजह से वह जाली में बुरी तरह फंसा हुआ था। युवकों ने उसे जाली से निकालने का प्रयास शुरू किया।

एक हाथ से जाली पकड़कर दूसरे हाथ से फंसे हुए चीतल को बाहर निकालने में करीब आधा घंटे का वक्त लग गया। बेहद छटपटा रहे चीतल के पैरों को रस्सी से बांधा और फिर सबसे मुश्किल काम उसे सुरक्षित ऊपर लेकर जाने का शुरू किया गया।

Leave a Comment