Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

चीन ने ड्रोन से रचा नया इतिहास, एक साथ उड़ाए 11,787 ड्रोन, बना विश्व रिकॉर्ड

By
On:

बीजिंग। चीन ने तकनीक के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। देश के चोंगक्विंग शहर में एक साथ 11,787 ड्रोनों को उड़ाकर एक अनोखा लेजर शो प्रस्तुत किया गया, जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। इस शो के जरिए हवा में दुनिया की सबसे बड़ी ड्रोन से बनी तस्वीर तैयार की गई। यह आयोजन शहर के 28वें स्थापना दिवस पर किया गया था।
ड्रोन शो का मुख्य उद्देश्य चोंगक्विंग शहर की तरक्की, सांस्कृतिक पहचान और पर्यटन को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देना था। शो के दौरान आसमान में उड़ते हुए ड्रोनों ने डॉलफिन, विशाल पेड़ और पहाड़ जैसे 3-डी आकार बनाए, जिन्हें देखकर दर्शक दंग रह गए। रात के समय हुए इस शो में रोशनी और तकनीक का अद्भुत मेल देखने को मिला।

गिनीज बुक में दर्ज हुआ रिकॉर्ड
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम ने इस आयोजन को प्रमाणित करते हुए कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन इमेज डिस्प्ले है। इस रिकॉर्ड से चीन ने वैश्विक मंच पर ड्रोन तकनीक में अपनी श्रेष्ठता का एक और उदाहरण पेश किया है।

पहले भी बने हैं अनोखे रिकॉर्ड
ड्रोन से जुड़े रिकॉर्ड कोई नई बात नहीं है, लेकिन इतने बड़े पैमाने पर हुआ यह प्रदर्शन अभूतपूर्व रहा है। इससे पहले अक्टूबर 2024 में ब्रिटेन के क्रिस्टोफर ब्रैडबरी ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया था। कैंसर से जूझते हुए उन्होंने सिर्फ 109 ड्रोनों की मदद से 3 मिनट में सबसे ज्यादा इमोजी आसमान में बनाने का रिकॉर्ड कायम किया था। हालांकि चीन का यह नया रिकॉर्ड उस प्रयास को कहीं अधिक बड़े स्तर पर दर्शाता है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News