Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Chimpanzee Ka Video – ये है काम का बंदर मालिक के साथ मिलकर ठीक की गाड़ी

By
On:

वायरल वीडियो में देखें कैसे एक चिंपांजी बन गया मैकेनिक 

Chimpanzee Ka Video – सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में अक्सर हम जानवरों को एक दूसरे के साथ लड़ते, शिकार करते, या फिर उछल-कूद करते हुए देखते हैं, लेकिन क्या आपने पहले किसी जानवर को गाड़ी रिपेयर करते हुए देखा है? हां, इस दिनों एक ट्रेंड मैकेनिक की तरह गाड़ी रिपेयर करते हुए दिखाई देने वाले एक चिंपांजी का वीडियो वायरल हो रहा है। यह चिंपांजी बंदर पहले भी अपने अजब-गजब कारनामों की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में रहा है।

गाड़ी के ब्रेक पैड बदलने में मदद कर रहा है चिंपांजी | Chimpanzee Ka Video

वीडियो को Massimo नाम के अकाउंट से एक्स (ट्विटर) पर साझा किया गया है। इस वीडियो में एक आवाज भी सुनाई दे रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि कैसे ये चिंपांजी गाड़ी के ब्रेक पैड बदलने में मदद कर रहा है। वीडियो में लिम्बनी नाम के इस चिंपांजी को गाड़ी के पार्ट्स को कसते और रिपेयरिंग करते दिखा जा सकता है। वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है, “हैलो, मेरा नाम नेथन है और मेरे संग वीडियो में दिख रहे चिंपांजी का नाम लिम्बनी है। मैं इस जू में अपने डे ऑफ पर आता हूं, मुझे यहां कार से रिलेटेड काम होते हैं। मुझे कार के ब्रेक चेंज करने थे, जिसमें लिम्बनी ने मेरी मदद की। मैंने जो भी कमाड दिया, उसने फॉलो किया। वह काफी इंटेलिजेंट है।”

ढेरों लोग दे रहे हैं दाद | Chimpanzee Ka Video

एक्स पर इस वीडियो को 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, वहीं ढेरों लोग कमेंट कर इस चिपैंजी के दिमाग की दाद दे रहे हैं। 

Source Internet 
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News