Chilli Paneer Noodles Recipe: जब आपका कुछ चटपटा और लजीज खाने का मन हो। सब्जियों, मिर्च, लहसुन और धनिया के साथ बनाया गया, इस व्यंजन में स्वाद और जायके का एकदम सही मिश्रण है। आइए जानते हैं बनाने की विधि। (Chilli Paneer Noodles Recipe)
यह भी पढ़े – Burger Recipe In Hindi: घर में बचे हुए राजमा से बनाएं राजमा पैटी बर्गर, बच्चे हो जायगे खुश,
Chilli Paneer Noodles Recipe | घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसे नूडल्स
विधि :
- सबसे पहले सब्जियों को धोकर, छीलकर काट लें। इस दौरान नूडल्स को उबाल कर अलग रख दें।
- एक कड़ाही लें और मिर्च का तेल डालें, प्याज़ और पत्ता गोभी डालें, सुनहरा होने तक भूनें। टमाटर सॉस डालकर भूनें।
- अब इसमें नूडल्स, सोया सॉस, चिली गार्लिक पेस्ट, मसाले और धनिया पत्ते डालकर अच्छी तरह भूनें।
- कसा हुआ पनीर डालें और एक मिनट के लिए ढक्कन को ढककर एक सर्विंग प्लेट में डालें और आनंद लें।
यह भी पढ़े – Most 3 Premium E-Scooter: भारत की सबसे सस्ती और सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर,