Chilli Fry Recipe In Hindi: अक्सर लोग खाना खाने के दौरान हरी मिर्च खाना पसंद करते हैं। चाहें तो आप इसे फ्राई कर भी खा सकते हैं। Chilli Fry Recipe आइए जानते हैं। हरी मिर्च को फ्राई करने की आसान विधि।
यह भी पढ़े – Grill Sandwich Recipe: सुबह के साथ में तुरंत तैयार करे ये मूंग दाल ग्रिल सैंडविच, वस इस आसान विधि से,
Chilli Fry Recipe In Hindi
विधि :
- सबसे पहले हरी मिर्च को धो कर सुखा लीजिये।
- अब इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर रख लें।
- अब एक पैन में तेल गर्म करें। हींग और जीरा डालकर तड़का लगाएं।
- फिर नमक के साथ हरी मिर्च डालें और 10 सेकंड के लिए भूनें।
- अब हल्दी, धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर और सौंफ पाउडर डालें। हरी मिर्च को मिक्स करके 2-3 मिनट तक भूनें।
- आपका फ्राई हरी मिर्च अब परोसने के लिए तैयार है।
- इसका स्वाद दाल, रोटी, सब्जी के साथ ले सकते हैं।
यह भी पढ़े – Bus Accident News – अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकराई बस, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल