Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

प्रसाद लेने आए बच्चे लौटे अर्थी पर, सीधी के मंदिर परिसर में बड़ा हादसा

By
On:

सीधी। सीधी जिले के मझौली थाना अंतर्गत ग्राम मेडरा में मंगलवार दोपहर प्रसाद लेने गए दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान 6 वर्षीय आयुष पाल पिता राजबहोर पाल और 7 वर्षीय अजय पाल पिता होरिल पाल के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे गांव के अलोप माता मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया था। इसी भंडारे में प्रसाद लेने के लिए गांव के कई बच्चे मंदिर पहुंचे थे। भंडारे के दौरान चार बच्चे पास के खेतों में बने तालाब में नहाने चले गए। इस दौरान अजय और आयुष गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। साथ गए अन्य बच्चों ने शोर मचाया, लेकिन जब तक लोग पहुंचे दोनों की मौत हो चुकी थी।

मृतक आयुष के पिता राजबहोर पाल ने बताया कि भंडारे के कारण उनका बेटा स्कूल नहीं गया था और गांव के अन्य बच्चों के साथ मंदिर चला गया था। जब वह देर तक घर नहीं लौटा, तो चिंता हुई। इसके बाद उसके डूबने की सूचना मिली।  थाना प्रभारी विशाल शर्मा ने बताया कि एक खेत तालाब में तब्दील हो चुका है, जो बारिश के चलते लबालब भर गया था। बच्चे उसमें नहाने चले गए और दुर्भाग्यवश वे डूब गए। शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News