Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

चिखलाहर 21 किलो का पारद शिवलिंग स्थापित विकास कार्य के लिए विधायक से भेट की

By
On:

खबरवाणी

चिखलाहर 21 किलो का पारद शिवलिंग स्थापित विकास कार्य के लिए विधायक से भेट की

बैतूल । बुधवार को सिद्श्राम साधक परिवार के गुरूभक्तो ने विधायक एवं प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से चिखलाहार स्थित भव्य मन्दिर निर्माण कार्य स्थल पर बिजली , एवं अन्य सुविधा के लिए ज्ञापन सौंपा है। लाल पथ्थर से बनाए जा रहे शिव मंदिर में 21 किलो का पारद शिवलिंग स्थापित है। सदगुरु नारायण दत्त श्रीमाली को पूर्व राष्ट्रपति शंकरदयाल शर्मा ने स्वयं के द्वारा भेट किया गया था। साधक जनकलाल मवासे , कमलाकर धाडसे , गोलू सोनी, विशाल पिपरोले, ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विधायक हेमंत खंडेलवाल से धार्मिक स्थल चिखलाहार में बैतूल सारणी मार्ग से चिखलार मंदिर तक सड़क निर्माण कार्य जिससे भक्तों को आवागमन में आसानी हो एवं भक्तों के लिए धर्मशाला निर्माण कार्य करने के लिए ज्ञापन सौंपा है।

नासिक के आमदर ने भी लिखा पत्र

महाराष्ट्र के राज्य के नासिक के आमदर केवलराम काले, ने भी प्रदेश अध्यक्ष विधायक हेमंत खंडेलवाल को पत्र लिखकर चिखलाहार में विकास कार्य करने के लिए पत्र लिखा है। यहाँ धर्मशाला बनाने के लिए माग रखी है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News