Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Chhattisgarh Investment News: गुजरात और छत्तीसगढ़ मिलकर बनाएंगे विकसित भारत – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

By
On:

Chhattisgarh Investment News: अहमदाबाद में हुए इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को करीब ₹33,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने थर्मल पावर, ग्रीन स्टील, सोलर सेल, फार्मा और मेडिकल फूड सप्लीमेंट जैसे क्षेत्रों की कंपनियों को निवेश पत्र सौंपे। इन निवेशों से राज्य में 10,532 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

छत्तीसगढ़ में निवेश का नया दौर शुरू

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब तेजी से औद्योगिक राज्य के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि गुजरात और छत्तीसगढ़ मिलकर विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे। अहमदाबाद में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने देश के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों से मुलाकात की और राज्य में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की।

गुजरात और छत्तीसगढ़ का मिलन बनेगा विकास का प्रतीक

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात जहां उद्यमिता और नवाचार की धरती है, वहीं छत्तीसगढ़ के पास ऊर्जा, खनिज, मानव संसाधन और आकर्षक औद्योगिक नीति जैसी मजबूत सुविधाएं हैं। उन्होंने कहा, “गुजरात की तरह छत्तीसगढ़ भी अब राष्ट्रीय और वैश्विक अर्थव्यवस्था में योगदान देने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।”

सरकार ने किए 350 से अधिक सुधार, निवेशकों के लिए आसान नियम

विष्णुदेव साय ने बताया कि राज्य सरकार ने पिछले 22 महीनों में 350 से अधिक सुधार किए हैं, जिससे उद्योगों की स्थापना आसान हो गई है। अब राज्य में सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए NOC जल्दी जारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि नई औद्योगिक नीति के तहत निवेशकों को विशेष अनुदान और प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक राज्य को ₹7.5 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं, जबकि हाल ही में हुए एनर्जी समिट में ही ₹3.5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले।

Read Also:आमला – पंखा, आमला बरसाली, मार्ग पर सड़क सुधार एवं सिविल अस्तपताल आमला में आई. सी.यू की युनिट प्रारंभ एम्बुलेंस व्यवस्था में पारदर्शिता के सम्बंध में जनसुनवाई में एस.डी.एम के समक्ष सौपा ज्ञापन।

इन कंपनियों ने किए बड़े निवेश के ऐलान

  • Torrent Power Limited, अहमदाबाद: ₹22,900 करोड़ की लागत से 1600 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट लगाएगी, जिससे 5,000 रोजगार मिलेंगे।
  • Onyx Three Enersol Pvt Ltd: ₹9,000 करोड़ का निवेश कर ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन स्टील उत्पादन इकाइयां लगाएगी, जिससे 4,082 नौकरियां बनेंगी।
  • Legium Life Sciences Pvt Ltd: ₹101 करोड़ का निवेश कर फार्मा और मेडिकल फूड सप्लीमेंट निर्माण करेगी, जिससे 750 रोजगार मिलेंगे।
  • Torrent Pharmaceutical Ltd: ₹200 करोड़ के निवेश से नई दवा निर्माण इकाई स्थापित करेगी, जिससे 200 लोगों को रोजगार मिलेगा।
  • Mala Creation Pvt Ltd, सूरत: ₹700 करोड़ का निवेश कर 2GW क्षमता वाला सोलर सेल प्लांट लगाएगी, जिससे 500 रोजगार मिलेंगे।
  • साथ ही ₹300 करोड़ की लागत से मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाया जाएगा, जो स्थानीय स्तर पर रोजगार के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं भी बढ़ाएगा।
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News