Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मध्य प्रदेश: छात्र और कर्मचारियों के लिए खबर इन जिलों में अवकाश घोषित स्कूल और दफ्तर रहेंगे बंद पड़े पूरी खबर।

By
On:

News:मध्य प्रदेश (एमपी) के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा राज्य के 18 जिलों में अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान स्कूल-ऑफिस-कॉलेज भी बंद रहेंगे। यह अवकाश उन नगर पालिका क्षेत्रों में रहेगा। जहां 27 सितंबर को 18 जिलों (एमपी शहरी निकाय चुनाव) में चुनाव होना है। इन क्षेत्रों में चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया निर्धारित की जाएगी। राज्य सरकार ने यह फैसला 46 निकायों में हो रहे चुनाव को देखते हुए लिया है.

दरअसल, राज्य के 46 नगर निकायों के 794 वार्डों में 27 सितंबर को मतदान होना है. निर्वाचन क्षेत्र में 27 सितंबर को सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

आपको बता दें कि 27 सितंबर को मध्य प्रदेश की सत्र नगर पालिका परिषद की नवगठित नगर परिषद और पूर्व में बनी नगर पालिका परिषद में मतदान होगा. संबंधित निकाय क्षेत्र में अवकाश की घोषणा। जिन क्षेत्रों में चुनाव होने हैं उनमें रतलाम झाबुआ अलीराजपुर खरगोन बुरहानपुर खंडवा सिवनी बालाघाट मंडला डिंडोरी उमरिया शहडोल छिंदवाड़ा बैतूल सिंगरौली सागर आदि शामिल हैं।

पहले 814 वार्डों में चुनाव होने थे लेकिन 25 वार्डों में पार्षद निर्विरोध चुने गए हैं। खुरई नगर पालिका के 21 पार्षद निर्विरोध चुने गए जबकि अन्य निकायों में चार पार्षद चुने गए हैं। जिसके बाद राज्य के 794 वार्डों में चुनाव होने हैं.

इनमें से अधिकांश निकाय आदिवासी बहुल आबादी वाले हैं। जिसमें अब तक 4760 नामांकन प्राप्त हो चुके हैं. जिसमें से 227 नामांकन रद्द कर दिए गए और 1244 लोगों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। वहीं, 3422 उम्मीदवार चुनावी मैदान में होंगे।

मध्य प्रदेश: छात्र और कर्मचारियों के लिए खबर इन जिलों में अवकाश घोषित स्कूल और दफ्तर रहेंगे बंद पड़े पूरी खबर।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News