Chhath Puja 2025 in Hindi: कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाने वाला छठ पर्व बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और देशभर में बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। इस पर्व की शुरुआत नहाय खाय से होती है, इसके बाद खरना, फिर सांझ का अर्घ्य और चौथे दिन भोर का अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन होता है। इस पावन अवसर पर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवारजनों को भेज सकते हैं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
छठ पूजा का पावन महत्व
छठ पूजा को सूर्य भगवान और छठी मैया को समर्पित पर्व माना जाता है। श्रद्धालु इस दिन व्रत रखकर अस्ताचलगामी और उदयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं। यह पर्व सात्विकता, श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है, जो मन, तन और आत्मा को शुद्ध करता है। माना जाता है कि छठ का व्रत करने से संतान की लंबी आयु और परिवार में सुख समृद्धि आती है।
अपनों को भेजें ये छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
छठ घाट पर खड़े होकर देंगे सूर्य देव को अर्घ्य
आपकी हर मनोकामना हो पूर्ण, दुख दर्द सब हो दूर
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
छठ मैया की कृपा से आपका जीवन खुशियों से भर जाए
घर में सुख शांति और समृद्धि सदा बनी रहे
जय छठी मैया, छठ पूजा की शुभकामनाएं
छठ का प्रसाद और आस्था का संगम
छठ पूजा में तैयार किया गया ठेकुआ, खीर और गुड़ चावल का प्रसाद न केवल स्वादिष्ट होता है बल्कि इसे पवित्रता और प्रेम का प्रतीक माना जाता है। भक्त इस प्रसाद को बनाते समय पूरे घर को शुद्ध रखते हैं और मन में केवल एक भावना होती है कि छठी मैया प्रसन्न हों और परिवार पर कृपा बनी रहे।
छठ पर्व लाए खुशहाली और उमंग
छठ का पर्व केवल एक पूजा नहीं बल्कि परिवार के एकजुट होने और आस्था के मिलन का उत्सव है। जब सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर लाखों श्रद्धालु एकत्र होते हैं, तो वह दृश्य अत्यंत अद्भुत और भावनाओं से भरा होता है। इस दिन हर घर में दीपक जलते हैं और वातावरण में जय छठी मैया की गूंज सुनाई देती है।
Read Also:Mahindra XEV 9e लॉन्च: शानदार वेरिएंट, 656 km रेंज और पावरफुल फीचर्स के साथ
छठ पूजा 2025 की ढेरों शुभकामनाएं
सूर्यदेव की कृपा से खुले आपकी किस्मत के ताले
छठ मैया का आशीर्वाद मिले हर दिन निराले
आपको और आपके परिवार को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
जय छठी मैया





