Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। लंबे समय से वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। पुजारा ने आखिरी बार भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में खेला था। उसके बाद से ही चयनकर्ताओं ने उन्हें नज़रअंदाज़ किया। टेस्ट क्रिकेट में पुजारा वर्षों तक भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते रहे और इस स्थान पर उन्होंने कई ऐतिहासिक पारियां खेलीं। अब उनके संन्यास के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि उनकी जगह कौन लेगा?
पुजारा की जगह किसे मिला मौका?
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में साई सुदर्शन और करुण नायर को नंबर 3 पर आज़माया गया। लेकिन दोनों ही बल्लेबाज़ टीम को निराश कर गए। नायर और सुदर्शन अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिससे यह स्थान अभी भी खाली नज़र आ रहा है। टीम इंडिया को अब भी एक भरोसेमंद बल्लेबाज़ की तलाश है जो लंबे समय तक इस पोज़िशन को संभाल सके।
ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं पुजारा के उत्तराधिकारी
पुजारा के रिटायरमेंट के बाद तीन खिलाड़ियों के नाम सबसे आगे हैं –
- सर्फराज़ खान
- अभिमन्यु ईश्वरन
- रजत पाटीदार
यह भी पढ़िए:Pandhurna Gotmar Mela: अनोखी परंपरा में फिर घायल हुए सैकड़ों लोग
ये तीनों खिलाड़ी लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं। सर्फराज़ खान और पाटीदार को कुछ मैचों में आज़माया गया, लेकिन नियमित जगह नहीं मिली। वहीं, अभिमन्यु ईश्वरन अब भी डेब्यू का इंतज़ार कर रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में इन खिलाड़ियों ने लगातार रन बनाकर अपनी दावेदारी मजबूत की है।
9 thoughts on “Cheteshwar Pujara:चेतेश्वर पुजारा ने लिया संन्यास, अब कौन संभालेगा नंबर 3 की जगह?”
Comments are closed.