Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Chetak Electric Scooter भारत में जल्द होगा लॉन्च, फिर बनेगी दादा-नाना की पहली पसंद, जानिए कीमत,

By
On:

Chetak Electric Scooter भारत में जल्द होगा लॉन्च, फिर बनेगी दादा-नाना की पहली पसंद, जानिए कीमत,

Chetak Electric Scooter – बजाज ऑटो आने वाले समय में Chetak electric scooter को अपडेट अवतार में लॉन्च करने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपडेटेड Chetak electric scooter पहले से अधिक एडवांस, फीचर लोडेड और बड़े बैटरी पैक से लैस होगी।

ये भी पढ़े – Animal Worldwide Collection – पहले दिन ‘एनिमल’ ने दुनियाभर में मारी सेंचुरी, हुई बंपर कमाई,

पहले से कितना बदल जाएगी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर?

प्रीमियम ट्रिम के आधार पर इसमें एक बड़ा 3.2kWh बैटरी पैक शामिल होगा, जो 126 किमी की ARAI-प्रमाणित रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें एक नया टीएफटी कलर का डिस्प्ले मिल सकता है, जो लगभग 5-7 इंच का है। ये स्मार्ट टीएफटी स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न बाई टर्न नेविगेशन क्षमताओं की पेशकश करता है।

ये भी पढ़े – Used Car Selling Tips – पुरानी कार बेचते वक्त इन बातो का जरूर रखे ध्यान, मिलेगी मुंह मांगी रकम,

जानिए इसपर क्या कहती है मीडिया रिपोर्ट?

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नया बजाज चेतक अर्बन वेरिएंट मौजूदा प्रीमियम ट्रिम की जगह ले सकता है। इसमें 2.9kWh बैटरी पैक होने की उम्मीद है, ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 113 किमी की रेंज देने में सक्षम है। वर्तमान मॉडल की तुलना में 5 किमी अधिक हाइ स्पीड होगी। स्कूटर के डॉयमेंशन अपरिवर्तित रहेंगे, लंबाई 1894 मिमी, चौड़ाई 725 मिमी, ऊंचाई 1132 मिमी और व्हीलबेस 1330 मिमी रहेगा। हालांकि, नया प्रीमियम वैरिएंट लगभग 3 किलोग्राम हल्का होने का अनुमान है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News