Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Cheetah Ka Video – तेज रफ़्तार चीते ने किया शिकार का पीछा 

By
On:

120 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार कैमरे में हुई कैद

Cheetah Ka Videoआपने अक्सर टीवी पर वाइल्ड लाइफ से जुड़े कई वीडियो देखे होंगे जिसमे की हमें घने जंगलों और उनमे रहने वाले जानवरों के बारे में जानकारी मिलती थी। उन सभी शो में जब भी किसी जानवर के शिकार का सीन आता था तो उसमे सभी का मन लग जाता है।

अब ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि हर एक जानवर का अपना अलग शिकार करने का तरीका होता है। अब इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही शिकार का वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक चीता तेज रफ़्तार में अपने शिकार को चेज कर रहा है। चीते की रफ़्तार चौकाने वाली है।

चीते की तेज रफ़्तार | Cheetah Ka Video 

forest_travel_ video अकाउंट से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में काफी लॉग शॉर्ट से चीता को दिखाना शुरू किया गया है. चीता शिकार करने के लिए किसी रेप्टाइल जानवर के पीछे जाता है. वीडियो में चीते की इतनी दूर तक इतनी तेज गति में दौड़ना और शिकार के पास आते ही झटके से रुक जाने की अद्भुत क्षमता नजर आई है. उसे रफ्तार में देखकर लगता है कि मानो उसका रुकना असंभव है, लेकिन शिकार के पास आते ही वह आसानी से उसे दबोचकर रुक जाता है. वीडियो पर कैप्शन है 120 kmph वेल, दैट्स ऑलराइट  . 

वायरल हुआ वीडियो | Cheetah Ka Video 

इस वीडियो को अब तक 19 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और 6 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Cheetah Ka Video – तेज रफ़्तार चीते ने किया शिकार का पीछा ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News