Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Magarmach Ka Video – पानी पीने आए चीता पर मगरमच्छ का हमला, ,झटके में कर लिया शिकार, देखें वीडियो

By
On:

Magarmach Ka Video – पानी पीने आए चीता पर मगरमच्छ का हमला, ,झटके में कर लिया शिकार, देखें वीडियो

Magarmach Ka Video: आमतौर पर चीता, तेंदुआ या शेर जैसे जानवरों को दूसरे जानवरों पर अटैक कर शिकार करते देखा जाता है. मगर ऐसा कम ही देखने में आता ही कि कोई दूसरा जीव इन खूंखार जानवरों पर ही अटैक कर दे. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह एक चीता अपनी मां के साथ प्यास लगने पर तालाब के किनारे जाता है और पानी पीने लगता है. मगर उसे क्या पता था कि उस पर खूंखार मगरमच्छ का हमला होने वाला है. फ्रेम में कैद हुआ आगे का नजारा वाकई में चौंका देगा.

ये भी पढ़े – अब WhatsApp पर डिलीट मैसेज पढ़ने का सबसे आसान तरीका, वस इन बातो का दे ध्यान,

चीता पर मगरमच्छ का हमला

वाइल्ड एनिमल्स से जुड़े इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे छोटा चीता तालाब से पानी पी रहा है. इस दौरान उसकी मां भी उसके पीछे खड़ी है. चीता को पानी पीता देख मगरमच्छ तैरते हुए वहां आ जाता है. फिर एक झटके में उछलकर उसकी गर्दन दबोच लेता है. चीता की मां कुछ कर पाती इससे पहले ही वो उसे खींचकर तालाब के अंदर ले जाता है. मालूम होता है कि मगरमच्छ ने चीता का शिकार कर लिया होगा. दूसरी तरफ जैसे ही चीता की मां की नजर पड़ती है वो दहल जाती है. वो इसी उम्मीद में तालाब किनारे चक्कर काटती है ताकि उसका बच्चा किसी तरह बाहर आ जाए.

ये भी पढ़े – iPhone 15 में भूलकर भी ना लगाए एंड्रॉयड का चार्जिंग केबल, वरना होगा ये नतीजा

झटके में कर लिया शिकार

इस तरह मगरमच्छ ने अचानक हमला कर चीता को अपना शिकार बना लिया. मगरमच्छ पानी के सबसे खूंखार जीव में से एक होते हैं. जमीन के मुकाबले पानी में उनकी ताकत दोगुनी हो जाती है. वो यहां शेर और हाथी से भी पंगा लेने में पीछे नहीं हटते हैं.

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Magarmach Ka Video – पानी पीने आए चीता पर मगरमच्छ का हमला, ,झटके में कर लिया शिकार, देखें वीडियो”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News