Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

चौथिया डेम में हो रहा है अत्यधिक रिसाव, कार्यपालन यंत्री ने किया निरीक्षण

By
On:

चौथिया डेम में हो रहा है अत्यधिक रिसाव, कार्यपालन यंत्री ने किया निरीक्षण
मुलताई। क्षेत्र की ग्राम चौथिया में करीब 13 साल पहले जल संसाधन विभाग द्वारा बनाए गए डेम का गुणवत्ता पूर्ण निर्माण नहीं होने की कारण बांध से अत्यधिक रिसाव होने की कारण बांध का पानी 2 माह मे खाली हो जाता है। जिससे किसान लिफ्ट एरिगेशन कर फसलों की सिचाई नहीं कर पाते है। जिसके चलते पूर्व सरपंच कचरू बारंगे, उपसरपंच सतीश डोंगरदिए, सुदामा सहित ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन सौपा था। जिसके चलते बुधवार को कार्यपालन यंत्री सीएल मरकाम सहित अधिकारियो ने बांध का निरीक्षण किया, एवं बांध पर उग ऐसी झाड़ियों की ग्रामीणों के साथ सफाई की। इस संबंध में जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री सीएल मरकाम से चर्चा की गईं तो उन्होंने बताया उनके द्वारा मातहत अधिकारियो के साथ बांध का निरीक्षण किया है, बांध के स्लुज गेट वाले कुए में पानी का ज्यादा रिसाव हो रहा है,कुए की मरम्मत एवं बांध की मरम्मत शीघ्र कराई जाएगी।इस दौरान अधिकारियो सहित पूर्व सरपंच कचरु बारंगे एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News