Search E-Paper WhatsApp

ChatGPT Vs Bard – चैटजीपीटी को टक्कर देने गूगल ने लांच किया ‘बार्ड’, जानिए कौन है किस पर भरी,

By
On:

ChatGPT Vs Bard – बीते कुछ माह में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स ChatGPT ने दुनियाभर में धूम मचा रखी है। चैटजीपीटी के आने बाद ऐसा माना जा रहा था कि गूगल का भविष्य खतरे में आ गया हैं लेकिन कुछ माह बाद ही गूगल ने भी अपने चैटबॉट Bard को भी एडवांस फीचर से साथ लॉन्च कर दिया, जो अब ChatGPT को कड़ी टक्कर दे रहा है।

यह भी पढ़े – Solar Generators – बार बार बिजली जाने से है तो घर लाये बिना खर्च के घर लाये ये सोलर गेनेटर्स,

दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर काफी काम हो रहा है। चैटबॉट एक भाषा मॉडल के रूप में एल्गोरिदम और मशीन लर्निंग तकनीकों का उपयोग करके मानव भाषा को समझ कर उसके अनुरूप परिणाम देता है।

  • ChatGPT जहां पहले से मौजूद डेटा के आधार पर रिजल्ट देता है और यह मूल सामग्री नहीं बना सकता है, लेकिन बार्ड के मामले में ऐसा नहीं है। बार्ड पूर्व निर्धारित प्रोग्रामिंग पर ही काम नहीं करता है, बल्कि अपने अनुभव के आधार पर नए परिणाम भी दे सकता है।
  • Bard पर कई तरह के प्लगइन्स भी दिए गए हैं, जैसे आप स्पॉटीफाई, वॉलमार्ट, इंडीड जॉब, उबेर ईट्स आदि का उपयोग कर सकते हैं। बार्ड गूगल की सभी एप्स को उपयोग करने का भी एक्सेस देता है। ChatGPT की तुलना में इसका रिजल्ट तेजी से मिलता है।
  • ChatGPT फिलहाल मोबाइल पर उपलब्ध नहीं है लेकिन Bard ने यूजर्स की इस परेशानी को समझते हुए इसे मोबाइल फ्रेंडली बनाया है।
  • Bard में कुछ जानकारी सर्च करने पर यह फोटो भी पेश करता है, जबकि ChatGPT में यह फीचर पर नहीं था। Bard में आप फोटो के जरिए भी संकेत देकर सर्च कर सकते हैं।
  • गूगल का चैटबोट Bard वाइस कमांड के आधार पर भी काम करता है। Bard जो भी परिणाम देता है, उसे आप सीधे Gmail या Google Docs पर एक्सपोर्ट कर सकते हैं, जबकि चैटजीपीसी में एक्सपोर्ट करने का फीचर उपलब्ध नहीं है।

यह भी पढ़े – Samsung Galaxy Z Flip 5 – मेरा ही जलवा..गाना होने वाला है सच, क्योकि इस महीने सैमसंग का ये फ़ोन दिखायेगा जलवा|

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News