Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

चारु असोपा ने राजीव सेन को बताया झूठा, एक्स हसबैंड पर जमकर निकाली भड़ास

By
On:

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की एक्स वाइफ चारु असोपा एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। वह राजीव से तलाक लेने के दो साल बाद मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन चली गई हैं। एक्ट्रेस ने बताया था कि मुंबई के खर्चे से परेशान होकर उन्होंने राजस्थान शिफ्ट होने का फैसला लिया।

जैसे ही चारु असोपा का इंटरव्यू वायरल हुआ, उनके एक्स हसबैंड राजीव सेन ने उन्हें झूठा बताया। राजीव ने तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने अपने परिवार के साथ क्रूज पार्टी की थी जिसका खर्चा उन्होंने खुद ही उठाया था। साथ ही उन्होंने बिकानेर में एक प्रॉपर्टी भी खरीदी है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा था कि अगर वह तंगी से जूझ रही हैं तो इतना खर्चा कैसे कर रही हैं। अब राजीव के बयान पर चारु ने पलटवार किया है।

एक्स हसबैंड के बयान पर चारु का जवाब
चारु असोपा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्ोंने राजीव सेन के बयान पर करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा, "वाह, बहुत खूब। मैं चाहे जो भी करूं, इस आदमी को बस ड्रामा ही लगता है।"

चारु ने मुंबई छोड़ने का बताया असली कारण
यही नहीं, इस पोस्ट को शेयर करने के तुरंत बाद चारु असोपा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने मुंबई छोड़ने और राजस्थान शिफ्ट होने के पीछे की वजह बताई है, साथ ही राजीव के दावों पर भी बात की है। चारु ने बताया कि वह अभी बेटी के लिए सीरियल नहीं कर रही हैं, ऐसे में बेवजह मुंबई में रहकर लाखों का रेंट देना उन्हें फिजूल लग रहा था।

चारु असोपा ने यह भी बताया कि वह आर्थिक तंगी के चलते मुंबई नहीं छोड़ रही हैं, बल्कि वह मुंबई में लाखों का रेंट देने से बचना चाहती हैं। राजीव के घर खरीदने के दावे पर चारु ने कहा कि उन्होंने बिकानेर में एक प्रॉपर्टी ली है, लेकिन लोन पर। वह जितना पैसा मुंबई में रेंट दे रही हैं, इतने में वह घर की ईएमआई चुका देंगी और उन्हें यही सही लगा, इसलिए वह मुंबई छोड़कर जा रही हैं। वह घर से ही व्लॉग और बिजनेस चलाएंगी। चारु ने यह भी क्लियर किया कि उन्होंने एक्टिंग नहीं छोड़ी है, वह बस सीरियल नहीं करेंगी। 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News