Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Charcha Chaurahe Ki : कांग्रेस के कई दिग्गज भाजपा की राह पर

By
On:

Charcha Chaurahe Ki – बैतूल में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। अब सभी को 4 जून को मतगणना का इंतजार है। वैसे राजनैतिक समीक्षकों और विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओ और कार्यकर्ताओं को चुनाव परिणाम का भी आभास है। लेकिन सार्वजनिक रूप से कोई कुछ नहीं बोल रहा है। यह चर्चा चौराहों पर हो रही है कि कुछ दिग्गज कांग्रेसी और पूर्व जनप्रतिनिधि लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के पहले भाजपा में शामिल होने के प्रयास में सक्रिय थे लेकिन अन्यंत्र कारणों से यह संभव नहीं हो पाया।

अब पुन: कुछ पूर्व जनप्रतिनिधि इन्हीं प्रयासों को नए सिरे से करने में लगे हुए दिखाई दे रहे हैं। इनमें स्थानीय कांग्रेसी भी शामिल है। चर्चा तो यह भी है कि 4 जून को परिणाम आने के बाद फिर एक बार बड़ी संख्या में विपक्षी दलों के नेता और कार्यकर्ता सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल होंगे। यह बात अलग है कि स्थानीय स्तर पर भाजपा के दिग्गजों के विरोध के चलते इनमें से कितनों को भाजपा अपनी पार्टी में शामिल करती है।

सत्तारूढ़ पार्टी का दामन थामने के लिए विपक्षी दल के पूर्व जनप्रतिनिधि और नेता कोई भी मौका गंवाना नहीं चाह रहे हैं। यही वजह है कि सत्ताधारी पार्टी के आला नेताओं के सुख-दुख में पूरी शिद्दत के साथ शामिल होने से नहीं चूक रहे हैं। इन नेताओं की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों को लेकर लोग चटकारे लेकर चौक-चौराहों पर चर्चा करने में लगे हुए हैं कि अब बचे हुए भी विपक्षी पार्टी को छोड़ सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो भविष्य में विपक्षी दल को सभी चुनाव में पोलिंग एजेंट सहित कर्मठ कार्यकर्ताओं का टोटा पड़ जाएगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News