Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

समाधान शिविर में चांदनी को मिला श्रवण यंत्र का सहारा, अब शिक्षा की राह में नहीं कोई बाधा

By
On:

Gaurela-Pendra-Marwahi: सुनने की समस्या से पीड़ित मरवाही जिले के लरकेनी ग्राम पंचायत की कक्षा 8वीं की छात्रा चांदनी रैदास अब नई उम्मीद के साथ अपनी पढ़ाई जारी रख रही है। सुखीलाल की बेटी चांदनी ने समाधान शिविर निमधा में श्रवण यंत्र के लिए आवेदन दिया था। समाज कल्याण विभाग ने उसकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए विशेष प्राथमिकता देते हुए तत्काल श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया। अब चांदनी साफ सुन पा रही है, जिससे न सिर्फ उसकी पढ़ाई आसान हुई है, बल्कि उसके जीवन में एक नया आत्मविश्वास भी आया है। 

चांदनी के परिजन इस मदद से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, अब हमारी बेटी बिना किसी रुकावट के पढ़ाई कर सकेगी। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी का सुशासन तिहार और समाधान शिविर हमारे लिए वरदान साबित हुआ है। यह घटना न सिर्फ सरकार की संवेदनशीलता का उदाहरण है, बल्कि यह भी बताती है कि सही समय पर की गई मदद किसी के जीवन की दिशा बदल सकती है। श्रवण यंत्र प्राप्त कर उन्होंने विधायक श्री प्रणव कुमार मरपाची, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा एवं उपाध्यक्ष राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह तथा कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के प्रति आभार व्यक्त किया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News