Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Chamoli Cloud Burst:उत्तराखंड में फिर कहर, चमोली के थराली में बादल फटा

By
Last updated:

Chamoli Cloud Burst:उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे चमोली जिले के थराली कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में बादल फटने की घटना से अफरातफरी मच गई। तेज बारिश के साथ आए मलबे ने कई घरों को नुकसान पहुँचाया और सड़कों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, थराली बाज़ार, रादीबग और चेपडो गांव इस आपदा से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।

कई वाहन दबे, घरों में घुसा मलबा

भारी बारिश के बाद आए मलबे ने दर्जनों मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। कई वाहन मलबे के नीचे दब गए जिससे लोगों को भारी नुकसान हुआ। मलबा घरों में घुसने से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी। देर रात हुई इस घटना ने लोगों को अचानक घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया।

सगवाड़ा गांव का एक व्यक्ति लापता

मिली जानकारी के अनुसार, सगवाड़ा गांव का एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। प्रशासन, पुलिस और SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है ताकि जनहानि को टाला जा सके।

यह भी पढ़िए:WWE Clash in Paris: जॉन सीना को लोगन पॉल ने दी खुली चुनौती

जल संस्थान का कार्यालय भी क्षतिग्रस्त

इस प्राकृतिक आपदा में थराली का जल संस्थान कार्यालय भी मलबे की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया है। क्षेत्र में सड़कें टूट जाने से यातायात प्रभावित हो गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों और नालों के किनारे न जाएं और अलर्ट रहें।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News