Chamatkar Ka Video – जैन मंदिर में पुजारी ने देखी मुस्कुराती हुई मूर्ति,  चमत्कार का दावा

By
On:
Follow Us

Chamatkar Ka Videoबैतूल इन दिनों जैन धर्मावलंबी चतुर्मास के नियमों का पालन करते हुए जप-तप कर रहे हैं। खासकर जैन मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना का दौर चल रहा है। बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी मंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं।

इसी बीच कोठी बाजार स्थित कमानी गेट के संभवनाथ मंदिर में स्थापित गौतम स्वामी जी की प्रतिमा मुस्कुराते हुए प्रतीत हो रही है एवं स्वामी जी के दांत  दिख रहे हैं जिसे लोग चमत्कार मान रहे हैं।  

जैन मंदिर दर्शन करने पहुंचने वालों का कहना है कि स्वामी गौतम की प्रतिमा सामान्य थी लेकिन आज देखने पर इस प्रतिमा में स्वामी जी का मुख मुस्कुराते हुए प्रतीत हो रहा है वहीं उनके दांत दिख रहे हैं।

इस संबंध में जैन समाज से जुड़े समाजसेवी सतीश पारख का कहना है कि संभवनाथ मंदिर में गणधर भगवान जी की मूर्ति जिनके होठ बंद रहते थे। मंगलवार की शाम को भरत जैन एवं निलेश पंडित ने देखा कि भगवान गणधर की मूर्ति हंसते हुए दिख रही है एवं उनके दांत दिख रहे हैं। यह खबर आग की तरह फैलते ही जैन समाज के धर्मावलंबियों सहित अन्य लोगों का मंदिर में दर्शन के लिए तॉता लग गया और लोग इसे भगवान का चमत्कारिक रूप मानकर उनकी पूजा अर्चना करते रहे।

Leave a Comment