Chalti Train me chori : ब्रिज पर लटके युवक ने चलती ट्रैन से छीना मोबाइल  

By
On:
Follow Us

आपने कई चोरियों के बारे में सुना होगा और कई बार CCTV वीडियो भी देखें होंगे लेकिन आज जो चोरी हम आपको दिखाने वाले हैं वो शायद आपके होश उड़ा दे। अब अगली बार आप ट्रैन में मोबाइल चलायें तो थोड़ा संभल कर क्यूंकि कब कहाँ से हाथ आजाए और आपका मोबाइल गायब हो जाए जिसकी आपको भनक भी न लगे। 

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक लड़का ट्रैन की गेट पर बैठ कर मोबाइल चला रहा और ट्रैन एक बड़े ब्रिज से गुजर रही है और लोग उसका वीडियो भी बना रहे है।  लेकिन अचानक जैसे ही ट्रैन ब्रिज के बीच में पहुँचती है सब कुछ ठीक चल रहा होता है उतने में एकदम से ब्रिज की तरफ से एक हाथ आता है और लड़के के हाथ से मोबाइल गायब हो जाता है

उस लड़के को भी कुछ समझ नहीं आता है की आखिर हुआ क्या ये सारा घटना क्रम पीछे से वीडियो बना रहे लड़के के कैमरे में कैद हो जाता है। 

वैसे तो उन लड़को का गेट पर बैठ कर सफर करना गलत है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जब तक आप वीडियो नहीं देखेंगे, आपके लिए इस पर विश्वास करना मुश्किल होगा

Source – Internet 

Leave a Comment