बैतूल – Chaku Se Hamla – अंडर ब्रिज के पास एक युवक के पेट में तीन युवकों ने पकडक़र चाकू मार दिया है। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।
घायल युवक और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सलमान खान उम्र 32 वर्ष निवासी बडोरा को तीन युवकों ने अंडर ब्रिज के पास पकडक़र चाकू मार दिया। युवक ने बताया है कि उसका घर बडोरा मेंं है। उसके घर तीनों युवक पहुंचे और पूछा कि सलमान कहां है? पत्नी ने कहा कि वह घर में नहीं है तो तीनों ने कहा कि घर खाली कर दो। इसके साथ ही घर की लाइट भी काट दी। इसके बाद आज सलमान खान उन्हें अंडर ब्रिज के पास मिल गया तो वह तीनों युवकों ने पहले तो सलमान को पकड़ा और पेट पर चाकू मार दिया।
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/10/ff3989d7-a0fd-4fda-b10d-265e6cc88f98-1024x576.jpg)
इस घटना को वहां से गुजरते समय सलमान के दोस्त ने देखा और सलमान को गंभीर हालत में बाइक की सहायता से जिला अस्पताल लाया और भर्ती कराया है। फिलहाल घायल को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरों द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा है।