Chai Ice Cream – इंटरनेट पर आए दिन नए नए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जो काफी हैरान करने वाले होते है। इंटरनेट पर इन दिनों खाने पिने के शौक़ीन लोग ज्यादा एक्टिव रहते हैं और आए दिन नई नई खाने की रेसेपी डिस्कवर करते रहते है। ताजा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है क्यूंकि इसमें चाय आइसक्रीम बनते हुए और सर्व करते हुए दिखाई जा रही है। जिसे देखकर चाय के शौकीनों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. वीडियो में चाय को पीने की जगह, खाने वाला बना दिया है.
आए दिन होते हैं एक्सपेरिमेंट(Chai Ice Cream)
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक स्ट्रीट वेंडर ने आपकी पसंदीदा चाय को आइसक्रीम (Chai Ice cream video) में तब्दील कर दिया. इस अजीबोगरीब डिश का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. यूं तो आपने खाने के कई व्यजनों के साथ अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट्स होते देखें होंगे, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर आए दिन देखने को मिल जाते हैं.
यहां देखें वीडियो
ऐसे बानी चाय आइसक्रीम(Chai Ice Cream)
वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक शख्स ठंडी करने वाली मशीन के ऊपर एक कप चाय डाल देता है और उसके बाद वो उसमें दूध मिलाता है. देखते ही देखते कुछ ही सेकेंड में चाय और दूध जमने लगते हैं. इसके बाद वो उसमें चॉकलेट क्रीम मिलाता है और खूब मसलता है, जिससे वो पेस्ट में बदल जाए. ठंडा करने वाले इस तवे पर फैलाकर वो शख्स रोल बना लेता है और आखिर में एक प्लेट पर सजाकर खाने के लिए सर्व कर देता है.
वायरल हुआ वीडियो(Chai Ice Cream)
हाल ही में एक स्ट्रीट वेंडर ने चाय को आइसक्रीम बना दिया है, जिसके बारे में देख और सुनकर चाय के शौकानों का दिल टूट गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर इस वीडियो को Mi_nashikkar_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर अच्छे अच्छों का सिर चकरा रहा है. वीडियो में एक शख्स चाय से अजीबोगरीब डिश (weird dishes) बनाता नजर आ रहा है, इस डिश का नाम है चाय आइसक्रीम.