Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

चाहत खन्ना की भावुक कहानी: रिश्तों की टूटन के बाद करियर में भी आई रुकावट

By
On:

टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना अब कम ही छोटे पर्दे पर नजर आती हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं. चाहत अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रह चुकी हैं. उनकी पहली शादी ज्यादा लंबी नहीं चली थी. महज 4 महीने के अंदर ही उन्होंने तलाक ले लिया था. फिर उन्होंने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की और दोबारा शादी की. लेकिन उनके इस रिश्ते का अंत भी तलाक ही निकला. दो-दो तलाक के बाद लोग अब उनके बारे में क्या सोचते हैं इस पर उन्होंने खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि कोई उनके साथ काम तक नहीं करना चाहता है.

हाल ही में एक इंटरव्यू में चाहत ने अपने दर्दनाक तलाक के बारे में बात की और याद किया कि इस वजह से लोग उनके साथ काम करने से मना कर देते थे. चाहत ने कहा कि तलाक और सेपरेशन कभी भी आसान नहीं होते, खासकर तब जब बच्चे हों. उन्होंने आगे कहा, “मेरा दूसरा डिवोर्स बहुत मुश्किल था. मेरी एक बेटी फरहान के साथ रहती है और एक मेरे साथ रहती है और हम अच्छे रिलेशन रखते हैं. हम बच्चों के लिए एक-दूसरे से बात करते हैं क्योंकि वे हमारी ज़िम्मेदारी हैं.

दो-दो तलाक के बाद चाहत की बदल गई जिंदगी
चाहत ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर आगे कहा, किसी भी तरह का तलाक दर्दनाक होता है. ये बिल्कुल भी आसान नहीं है. साथ ही, अगर आप एक जाने-माने व्यक्ति हैं, तो दूसरों का सामना करना मुश्किल हो जाता है. कई बार ऐसा हुआ जब मैं लोगों के सामने जाना नहीं चाहती थी क्योंकि मुझे पता था कि वे मुझे जज करेंगे. मैंने अपने दोनों एक्स पतियों से कोई एलिमनी नहीं ली है. लेकिन फिर भी लोग मुझे गोल्ड डिगर कहते हैं. मैं सोचती थी, गोल्ड कहां है? लोग मुझे मैसेज करते हैं और मुझे डी.एम. करते हैं, कहते हैं कि मैं एलिमनी पर जी रही हूं. ये भी एक टैबू की तरह है.

लोगों ने काम करने से किया मना – चाहत
उन्होंने इंडस्ट्री में तलाक को लेकर बन चुकी सोच को लेकर कहा, “बहुत से लोग मेरे साथ काम नहीं करना चाहते थे. आपका नाम बैड लाइट में है तो बहुत से लोग आपके साथ जुड़ना नहीं चाहते. आपके पर्सनल अफेयर्स इतने मीडिया में हैं तो लोगों को आपके साथ काम नहीं करना है. ए-लिस्ट प्रोडक्शन हाउस आपके साथ काम नहीं करेंगे. मैनेजर लेवल के लोगों ने मुझे मेरे मुंह पर कहा कि वे प्रेस और मीडिया में चल रही बातों के चलते मेरे साथ काम नहीं कर सकते.”

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News