Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Chachaji Ka Talent – चाचाजी ने दिखाई गजब की स्पीड, सेकेंडों में निकाल दिए कई टिकट,

By
On:

Chachaji Ka Talent – चाचाजी ने दिखाई गजब की स्पीड, सेकेंडों में निकाल दिए कई टिकट,

ये भी पढ़े – Jugaad Video – शैतान बच्चे को संभालने के लिए महिला ने दुपट्टे का जोरदार जुगाड़, देखे वीडियो,

Chachaji Ka Talent – चाचाजी ने दिखाई गजब की स्पीड, सेकेंडों में निकाल दिए कई टिकट, इंटरनेट पर सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कब क्या वायरल होने लगा जाए इसके बारे में पहले से कोई बता नहीं सकता है. यहां हंसी-मजाक से लेकर डांस और चौंकाने वाले वीडियो तक पोस्ट होते हैं. अभी चौंकाने वाला ही एक वीडियो सामने आया है, जो चाचाजी से जुड़ा हुआ है. इसमें वो फर्राटेदार स्पीड में काम कर रहे हैं. उनकी इस स्पीड को देखकर लोग भी हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर नेटिजन्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं

ये भी पढ़े – Ladli Lakshmi Yojana – घर मे बेटी ने लिया जन्म तो सरकार देगी लाखो रूपये, जाने ओर क्या मिलेंगे फायदे,

चाचाजी ने दिखाई गजब की स्पीड

वायरल हो रहे इस वीडियो को देख मालूम पड़ता है कि किसी मेट्रो स्टेशन का नजारा है. यहां लोग टिकट की लाइन में लगे हुए हैं. चाचाजी को टिकट निकालने के लिए काम पर लगाया गया है. देखते ही देखते चाचाजी ने ऐसी स्पीड पकड़ ली जिसे देख वहां मौजूद यात्री भी हिल गए. चाचाजी उठे और टिकट निकालना शुरू हो गए. वो फॉर्म में इतनी तेजी से डिटेल्स भर रहे हैं जिस पर किसी का भी हैरान होना तय है. ऐसा लग रहा है कि मानो उनका हाथ बिजली की स्पीड से काम कर रहा हो. जिस स्पीड से चाचाजी लगे हुए उससे मिनटों में सभी यात्रियों का टिकट काट देंगे ऐसा यूजर्स का कहना है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News