Chachaji Ka Dance – चाचाजी ने ‘लुंगी डांस’ पर किया स्टेज तोड़ डांस, फंक्शन में आये मेहमान भी चौंके,

By
Last updated:
Follow Us

Chachaji Ka Dance – चाचाजी ने ‘लुंगी डांस’ पर किया स्टेज तोड़ डांस, फंक्शन में आये मेहमान भी चौंके,

Chachaji Ka Dance: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक डांस वीडियो देखने को मिलते हैं. कुछ डांस वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें जितनी बार भी देख लो मन नहीं भरता है. मगर कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं जिन्हें देखते ही लोग चौंक जाते हैं और अपनी हंसी को नहीं रोक पाते हैं. कभी बुजुर्गों का फनी डांस तो कभी शादियों में मचाया गया डांस धमाल आए दिन सोशल मीडिया की सुर्खियां बनता है. अभी शादी से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक चाचाजी स्टेज पर उछल-उछलकर डांस करने लगते हैं. उनके डांस को देख सबके चेहरे खिल गए.

ये भी पढ़े – Magarmach Ka Video – पानी पीने आए चीता पर मगरमच्छ का हमला, ,झटके में कर लिया शिकार, देखें वीडियो

चाचाजी का लुंगी डांस

वायरल हो रहा यह वीडियो किसी शादी-विवाह से जुड़ा मालूम होता है. सभी डीजे पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच किसी ने शाहरुख खान का ‘लुंगी डांस’ गाना बजा दिया. फिर क्या था एक चाचाजी तुरंत स्टेज पर कूद गए और लुंगी डांस दिखाने लगे. इस दौरान उन्होंने अपने ही डांस स्टेप्स क्रिएट कर डाले और एक से एक मूव दिखाकर सारे मेहमानों के भी होश उड़ा दिए. चाचाजी ने एक बार रिदम पकड़ ली फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा है. सब टकटकी लगाकर उन्हें देखते रहे मगर चाचाजी अपनी डांसिंग में ही खोए रहे.

Chachaji Ka Dance - चाचाजी ने 'लुंगी डांस' पर किया स्टेज तोड़ डांस, फंक्शन में आये मेहमान भी चौंके,

ये भी पढ़े – अब WhatsApp पर डिलीट मैसेज पढ़ने का सबसे आसान तरीका, वस इन बातो का दे ध्यान,

मेहमान भी चौंक गए

चाचाजी को देखकर ऐसा मालूम हो रहा है जैसे ‘लुंगी डांस’ गाना उनका फेवरेट है मगर उन्हें अब तक डांस का मौका नहीं मिला. जैसे ही शादी में ये गाना बजा चाचाजी सबकुछ छोड़कर डांस में लग गए.

Leave a Comment