Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

शतक का इनाम बना मजाक, PSL में जेम्स विन्स को मिला हेयर ड्रायर!

By
On:

IPL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का 10वां संस्करण जारी है. तीसरे मैच में जेम्स विन्स ने अपने शतक के दम पर कराची किंग्स को मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ 4 विकेट से जीत दिलाई. उन्होंने 43 गेंदों में ताबड़तोड़ 101 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. उन्हें इस शानदार पारी के लिए कराची किंग्स ने इनाम के रूप में हेयर ड्रायर दिया, जो इस लीग के गिरे हुए स्टैंडर्ड को दर्शाती है.

इस मैच में मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रनों का स्कोर बनाया था. जवाब में कराची किंग्स ने 19.2 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर 4 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में दर्शकों की संख्या ने भी लीग की बेइज्जती कराई, दरअसल लीग में सिक्योरिटी में ही 6 हजार से ज्यादा लोग लगे थे. जबकि कुल दर्शकों की संख्या इससे भी कम थी. करीब 5 हजार लोग ही इस मैच को देखने स्टेडियम आए थे. 

जेम्स विन्स को मिला हेयर ड्रायर
कराची किंग्स ने अपने सोशल मीडिया पर जेम्स को इनाम देते हुए का वीडियो शेयर किया. पहले तो फैंस को यकीन ही नहीं हुआ कि क्या सच में उन्हें इनाम के रूप में हेयर ड्रायर दिया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा कि "अगले मैच में इनाम के रूप में लंच बॉक्स देना, वो अच्छा रहेगा." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ऐसा करके आप PSL को प्रमोट कर रहे हो या बेइज्जती करवा रहे हो." पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें संस्करण का आयोजन 11 अप्रैल से शुरू हुआ है, जो 18 मई तक खेला जाएगा. 6 टीमों के बीच कुल 4 स्टेडियम में 34 मैच खेले जाएंगे. अभी टूर्नामेंट में 4 मैच खेले जा चुके हैं. जिसके बाद अंक तालिका में लाहौर कलंदर्स पहले नंबर पर है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News