Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

कारगिल विजय दिवस का आयोजन

By
On:

धार।   कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्‍य में शासकीय कन्या महाविद्यालय धार में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन दिनांक 8 अगस्त 2025 को किया गया। कला संकाय के स्मार्ट क्लास में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं और स्टाफ के समक्ष कारगिल युद्ध पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म कारगिल विजय को दिखाया गया। इसी कार्यक्रम में महाविद्यालय के भूतपूर्व प्राचार्य और रसायन विज्ञान के विभाग अध्यक्ष डॉ बी आर पाटिल मुख्य वक्ता के रूप में सम्मिलित हुएA जिन्होंने अपने संक्षिप्त उद्बोधन के द्वारा उपस्थित छात्राओं को कारगिल विजय की जानकारी प्रदान की। अपने उद्बोधन उन्‍होंने बताया कि कारगिल की लडाई सन 1999 में हुई थीं।

लगभग 84 दिनों तक चली लडाई में कठिन परिस्थित में भारतीय सेना ने अपने शौर्य और अदम्‍य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्‍तानी  सेना को परास्‍त  करते हुए 26 जुलाई को टायगर हिल्‍स पर भारतीय तिरंगे को फहराया । इसी उपलक्ष्‍य में इस दिवस को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य  प्रो. सुभाषचन्‍द्र कामदार ने उपस्थित छात्राओं को कारगिल युद्ध की जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ और 93 छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नरेन्‍द्र कुमार तिवारी ने किया आभार प्रो. ज्‍योति बमणके ने किया। कार्यक्रम की सम्‍पूर्ण रूपरेखा डॉ. सवसिंह चौहान द्वारा की गई।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News