Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Celebration: माचना घाट पर आयोजित हुआ दीपावली मिलन समारोह

By
On:

केंद्रीय मंत्री, विधायक सहित अतिथियों का हुआ भव्य स्वागत

Celebration: बैतूल। माचना घाट पर रविवार को मां-माचना जन्मोत्सव समिति द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नगर की दर्जनों समितियों के सदस्य उपस्थित रहे। समारोह में मंच पर केंद्रीय मंत्री डीडी उइके, बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नगर, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर, उपाध्यक्ष महेश राठौर, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के विजेता बंटी वाडिवा और पूर्व भाजपा अध्यक्ष बाबा माकोड़े मौजूद रहे। इन सभी का फूल-माला, शाल, श्रीफल से भव्य स्वागत किया गया।
अभिनंदन के बाद विधायक हेमंत खंडेलवाल ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम नगर में लगातार होते रहना चाहिए। उन्होंने नगर की विभिन्न समितियों द्वारा मिले सम्मान के प्रति आभार जताते हुए कहा कि भविष्य में वे भी समिति के सदस्यों का सम्मान कराएंगे। केंद्रीय मंत्री डीडी उइके ने जन संरक्षण के क्षेत्र में सभी को काम करने की जरूरत बताई। मोहन नागर ने कहा कि हर समिति यदि 100 मीटर नदी की सफाई का संकल्प ले तो नदियां स्वच्छ रह सकती हैं।


इस अवसर पर मंच पर आसीन अतिथियों ने 75 कदम समिति के प्रत्येक सदस्य को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। विधायक हेमंत खंडेलवाल ने 75 कदम समिति को एक ड्रेस कोड सूट और चलित साउंड सिस्टम देने की घोषणा की। इसके अलावा, उन्होंने बंटी वाडिवा को एक लैपटॉप देने की भी घोषणा की। नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर ने माचना घाट पर एक स्थाई मंच की स्थापना की घोषणा की, जिससे भविष्य में ऐसे आयोजनों को स्थायित्व मिल सके। मां-माचना जन्मोत्सव समिति के संयोजक आनंद प्रजापति ने समारोह में शामिल सभी लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया। नरेश लहरपुरे ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News