बैतूल(सांध्य दैनिक ख़बरवाणी)-इटारसी रोड पर चोरी की घटनाएं बढ़ रही है । सदर बैतूल से चोर बाकायदा गाड़ी लगाकर लाखों का सामान चुरा कर ले गए। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाने की कवायद में जुट गई है।
बीती रात उसी एटीएम के पास शिवशक्ति इंजीनियरिंग वर्कशाप में चोर आए और लाखों का सामान चुरा ले गए।
वर्कशाप के संचालक राजेश सिमैया ने बताया कि सुबह उठने पर उन्हें चोरी का पता चला। पास की मेडीकल दुकान के सीसीटीवी कैमरे में देखने पर पता चला कि रात 3.35 पर चोर एक TUV कार बिना नंबर की लेकर आए थे और ठीक दुकान की शटर के सामने बैक कर लगाया।
इसके बाद 8 मिनिट में करीब 9 सौ किलोग्राम के मोटर बाइंडिंग के तार ले गए। चोरों की संख्या 4-5 रही होगी। चोर सिर्फ कीमती तार ही ले गए। इससे पता चलता है कि वो जानकार थे और पहले दुकान की रेकी कर गए होंगे।
राजेश सिमैया ने चोरी गए सामान की कीमत साढ़े तीन लाख रुपए बताई। आस पास के दुकानदारों ने बताया कि मांगने-बेचने वाले लोग बिना आईडी के काफी संख्या में घूमते रहते हैं। यही रेकी कर अपने गिरोह को बताते होंगे।
इनमें अधिकांश बाहरी लोग रहते हैं। इधर मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस को कर दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी है।