Search E-Paper WhatsApp

CCTV:ज्वेलर्स में ढाई लाख की चोरी,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना,पुलिस में शिकायत दर्ज

By
On:

बैतूल (सांध्य दैनिक ख़बरवाणी)-शहर के व्यावसायिक क्षेत्र कोठी बाज़ार में एक ज्वेलर्स पर मंगलसूत्र चोरी होने का मामला सामने आया है ।

सीमेंट रोड कोठी बाजार में स्थित श्री मामाजी ज्वेलर्स में कल शुक्रवार बको दिनदहाड़े दम्पति ने करीब ढाई लाख रुपए कीमत का 40 ग्राम वजन का मंगलसूत्र चोरी किया। आज देर शाम को कोतवाली में मामला दर्ज हुआ। जिस ऑटो से दम्पत्ति आए और गए थे,पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

श्री मामाजी ज्वेलर्स संचालक पंकज तांतेड़ ने बताया कि मंगलसूत्र चोरी होने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है । फुटेज पुलिस को दे दिए है जिसमे दंपति दिख रहे है ।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News