Search E-Paper WhatsApp

सीबीएन नीमच के डीएनसी डॉ. संजय मीणा का तबादला, निखिलकुमार गांधी होंगे नए अधिकारी

By
On:

नीमच। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीन केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने देशभर के कई अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस सूची में नीमच स्थित केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) के डिप्टी नारकोटिक्स कमिश्नर (डीएनसी) डॉ. संजय मीणा का भी नाम शामिल है। डॉ. मीणा का तबादला अब भुवनेश्वर जीएसटी और सीएक्स जोन में किया गया है। उनकी जगह निखिलकुमार गांधी को नया डीएनसी नियुक्त किया गया है। श्री गांधी का यह प्रमोशन के बाद पहली पोस्टिंग है, और वह मूल रूप से नीमच जिले के सिंगोली क्षेत्र के निवासी हैं।

चार साल में डॉ. मीणा ने की बड़ी कार्रवाई

डॉ. संजय मीणा ने साल 2021 में डीएनसी के पद का कार्यभार संभाला था। उनके कार्यकाल में नीमच सहित मध्यप्रदेश और राजस्थान में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों की जब्ती हुई। इसमें स्मैक, डोडाचूरा, अफीम और नशीली दवाएं शामिल थीं। उन्होंने सैकड़ों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया और इलाके में तस्करों के बीच खौफ पैदा किया। अब विभाग और आम जनता को नए डीएनसी निखिलकुमार गांधी से भी ऐसे ही प्रभावी काम की उम्मीद है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News