:-शहर से सटी खेड़ली पंचायत का मामला, बगैर मुनादी के पंचायत की दुकान का कर दिया आवंटन
:- पंचायत ने महज एक घर के लिए बना दी पुलिया
:- सांध्य दैनिक खबरवाणी, बैतूल
एक ओर पुल नहीं होने से गर्भवती महिला को बैलगाड़ी से अस्पताल ले जाने के लिए उफनती नदी पार करना पड़ रही है, तो दूसरी ओर महज एक घर की सुविधा के लिए पंचायत ने पुलिया का निर्माण कर दिया। यह कारनामा किया है ग्राम पंचायत खेड़ली ने, शहर से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित पंचायत के इस कारनामे को लेकर ग्रामीणों में भी आक्रोश है तो वहीं दूसरी ओर पंचायत का एक ओर कारनामा सामने आया है, जिसमें पंचायत में निर्माण की गई दुकान का आवंटन बिना निविदा सूचना के कर दिया गया, ग्रामीणों का कहना है कि निविदा या नीलामी सूचना तो छोडिय़े पंचायत ने दुकान आवंटन की मुनादी तक नहीं करवाई है।
ग्राम पंचातय खेड़ली के ग्रामीण सुभाष पाटिल बताते हैं कि ग्राम पंचायत में जो पुलिया का निर्माण किया गया है वह गांव के अंतिम छोर पर है और इस नदी के उस पास केवल एक ही घर है, यहां पूरा गांव कई सुविधाओं से वंचित है इसके बाद भी सरपंच और सचिव की मिलीभगत से क्यों यहां पर केवल एक घर के लिए पुलिया बनाई गई है यह समझ से परे है।
इधर ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत द्वार जो काम गांव में करवाए जाते हैं उसकी जानकारी भी पूरी तरह से ग्रामीणों को नहीं दी जाती है। जिससे कि ग्रामीणों को पता ही नहीं होता है कि किस काम के लिए कितना पैसा खर्च किया जा रहा है। पुलिया और दुकान के मामले में जब ग्राम पंचायत सचिव योगिता रघुवंशी ने फोन पर बात करनी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वहीं सरपंच रामकिशन टिकमे ने कहा कि पुलिय का निर्माण विधायक जी के आदेश के बाद किया जा रहा है। लागत कितनी यह तो नहीं पता। उस पास केवल एक घर है के सवाल पर श्री टिकमे ने कहा कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है कि पुलिया का क्या मामला है।
:- बगैर सील, साइन के बिलों से पंचायत कर रही आहरण
ग्राम पंचायत खेड़ली एक व्यक्ति को सुविधा देने के लिए पुलिया का निर्माण तो कर ही रही है वहीं बिना मुनादी के दुकान का आवंटन भी कर दिया गया है, इसके अलावा सबसे बड़ी और गंभीर लापरवाही यह है कि जो मटेरियल खरीदी के बिल पंचायत लगा रही है उस पर पंचायत की न तो सील ओर न ही किसी के साइन हैं। इसी तरह निर्माणाधीन पुलिया के लिए भी पंचायत द्वारा बिल लगाए जा रहे हैं, लेकिन इन पर कहीं सील और साइन दिखाई नहीं दे रहे हैं।
मुनादी नहीं करवाई
गांव में कई बेरोजगार युवा हैं जो अपना रोजगार शुरू करना चाहते हैं, लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा किसी भी प्रकार की मुनादी या किसी प्रकार की सूचना दुकान आवंटन के लिए जारी नहीं की है। बिना किसी सूचना के ही दुकान खोलकर संचालित की जा रही है।
:-राजेश सूर्यवंशी, ग्रामीण खेड़ली
उस पार बस घर
गांव में जो पुलिया का निर्माण किया जा रहा है उस पुलिया की दूसरी तरफ केवल एक ही घर है। ऐसा प्रतीत होता है कि ग्राम पंचायत ने केवल एक घर को सुविधा देने के लिए ही इस पुलिया का निर्माण करवा रही है। इस तरह की मनमानी पंचायत में नहीं होनी चािहए।
:- सुभाष पाटिल, ग्रामीण खेड़ली