खबरवाणी
अवैध शराब के कारोबार का मामला, राधिका ट्रेडर्स को आबकारी विभाग द्वारा नोटिस जारी किया।
विदिशा, नितीश श्रीवास्तव। जिला व्यापार एवं औद्योगिक केंद्र जिला विदिशा द्वारा राधिका ट्रेडर्स को आवंटित भूखंड के निरस्तीकरण के संबंध में नोटिस जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि औद्योगिक क्षेत्र कंजना गंजबासौदा में राधिका ट्रेडर्स को सीड प्रोसेसिंग के लिए भूखंड क्रमांक 120, 2250 वर्ग मीटर आवंटित किया गया है लेकिन इस भूखंड पर बिना अनुमति पत्थर की फैक्ट्री एवं अवैध शराब का कारोबार संचालित होने पर आबकारी विभाग द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि राधिका ट्रेडर्स के खिलाफ आबकारी अधिनियम 1915 की संशोधित धारा की धारा 34(1) का 34(2 ) के तहत प्रकरण दर्ज किए जाने के बाद जिला व्यापार एवं औद्योगिक केंद्र विदिशा द्वारा उक्त भूखंड आवंटन की कार्रवाई निरस्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है जिसके अंतर्गत राधिका ट्रेडर्स को कारण बताओं नोटिस देकर समय सीमा में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
Bayrampaşa su kaçağı tespiti Kadıköy’deki ofisime su kaçağı tespiti için çağırdım, sonuç çok hızlıydı. https://share.google/PU5VPospAdoIsYzq3
Zeytinburnu su kaçağı tespiti Beykoz’daki evimdeki su kaçağını buldular ve kısa sürede onardılar. Hizmetlerinden çok memnunum. https://share.google/PU5VPospAdoIsYzq3