जिला प्रचारक पर समुदाय विशेष के हमले का मामला
धारा 163 के साथ शांति पूर्ण ढंग से बंद रहा मुलताई, टीआई लाइन अटैच, 2 एसआई निलंबित
समुदाय विशेष के 15 लोगो पर नामजद केस दर्ज, 3 गिरफ्तार
मुलताई। नगर में गुरुवार की शाम शाम बाइक टकराने की बात पर समुदाय विशेष के करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगी द्वारा संघ के जिला प्रचारक शिशु पाल यादव पर हमला कर दिया था. जिसके बाद नगर में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी. रात्रि में हिन्दू संगठनों द्वारा थाने के सामने सड़क पर टायर जलाकर नारेबाजी करते हुए थाने का घेराव कर दिया था। वहीं फव्वारा चौक पर फुटफाथ पर लगी फलो की दुकानों को पलटा दिया था।जानकारी मिलने पर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक, एएसपी कमला जोशी ने मुलताई पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया था। स्थिति को नियंत्रित करने कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मुलताई नगर में धारा 163 पुरानी 144 लगा दी गई थी।वहीं हमला करने वाले 15 लोगो पर पुलिस द्वारा धारा126(2),191(2),191(3),
296,109,310(2),351(3),302बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया। जिसमे पुलिस द्वारा शाहरुख़,आबिद,शोहल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
टीआई लाइन अटैच, 2 उपनिरीक्षक निलंबित
इस मामले लापवाही सामने आने पर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन द्वारा टीआई देवकरण डहेरिया कि लाइन अटैच किया है। वहीं थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक छत्रपाल धुर्वे एवं रघु कोकाड़े को निलंबित कर दिया है।जबकि मुलताई टीआई के स्थान पर आठनेर टीआई नरेंद्र सिंह परिहार को मुलताई टीआई बनाया गया है।
शांति पूर्ण रूप से बंद रहा मुलताई, चप्पे चप्पे पर रही पुलिस की नजर
उक्त घटना के बाद से नगर में जहां तनाव की स्थिति बनी हुई थी. वहीं हिन्दू संगठनों के आव्हान पर शुक्रवार को मुलताई बंद रहा, इस दौरान मेडिकल स्टोर को छोड़कर सभी दुकाने बंद रही।चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर रही।बंद के दौरान बैतूल जिले के सभी थाने के अलावा छिंदवाड़ा,हरदा,पांडूरना एवं नर्मदापुरम से पुलिस बल मंगाया गया था। शुक्रवार की जुम्मे की नमाज होने के कारण दोपहर में मस्जिद के सामने दिन भर पुलिस बल तैनात रहा।