Cars with Defog Feature – कोहरे में ड्राइविंग करने के लिए कंपनी इन कारों में देती है Defog फीचर्स,

By
On:
Follow Us

Cars with Defog Feature – कोहरे में ड्राइविंग करने के लिए कंपनी इन कारों में देती है Defog फीचर्स,

Cars with Defog Feature: आजकल बाजार में कई तरह की नई-नई कारें आ रही हैं, जिनमें अनेक अद्वितीय फीचर्स मिल रहे हैं। ये फीचर्स सुरक्षा से लेकर सामान्य उपयोगिता तक को कवर करते हैं, और यह कंपनियां अपनी कारें बनाते समय आधुनिक तकनीक का विवेकपूर्ण इस्तेमाल कर रहीं हैं। हमारी रिपोर्ट में, आज हम आपको “डीफॉग फीचर” के बारे में बताएंगे, जिसे कार चलाते समय विंडशील्ड को स्पष्ट रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह एक उपयुक्त फीचर है जो ड्राइविंग के दौरान मदद कर सकती है।

ये भी पढ़े –पहली सेल में Redmi 13C सीरीज ने मचाई धूम, लॉन्च होते इतने लाख युनिट्स,

इस फीचर को कंपनियां पहले सिर्फ नॉर्मल कारों में ही देती थी। लेकिन अब समय के साथ इसे बजट कारों में उबलब्ध कराया जाने लगा है। अगर आप भी एक ऐसी कार खरीदने की सोच रहे हैं। जिसमें आपको कम बजट में Defog फीचर मिलता हो, तो यह रिपोर्ट आपके लिए ही है। क्योंकि इस रिपोर्ट में आज हम आपको इस फीचर के साथ आने वाली कुछ पॉपुलर बजट सेगमेंट कारों के बारे में बताएंगे।

इस लिस्ट में पहला नाम Tata Tiago का है। यह कंपनी की आकर्षक लुक वाली कार है। जिसमें कई एडवांस फीचर्स के साथ Defog फीचर की सुविधा भी दी गई है। बाजार में इस कार को 5.59 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया गया है।

ये भी पढ़े – Success Story – 5 हजार रुपये उधार लेकर शुरू किया बिज़नेस आज है करोड़ों का टर्नओवर 

ये कारो में मिलता है ये फीचर्स

  • Renault Kwid इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। इस कार का लुक स्पोर्टी है और इसमें Defog फीचर दिया गया है। यह कार आपको बाजार में 4.70 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर मिल जाएगी।
  • Nissan Magnite को हमने इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रखा है। Defog फीचर के साथ आने वाली इस एसयूवी को आप 5.99 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।
  • Maruti Suzuki Swift का नंबर इस लिस्ट में चौथा है। यह कार Defog फीचर के साथ आती है। मार्केट में इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये रखी गई है।
  • इस लिस्ट में पांचवा नंबर Maruti Suzuki WagonR का है। यह बाजार में 5.54 लाख रुपये में मिल रही है। इसमें आपको Defog फीचर देखने को मिल जाता है।