Career Guidance Workshop : कानून की पढ़ाई में कॅरियर की अपार संभावना : प्रशंसा बलवापुरी

By
On:
Follow Us

आर.डी. पब्लिक स्कूल में कॅरियर गाइडेंस वर्कशॉप आयोजित , पूर्व छात्रा ने लॉ की पढ़ाई के महत्व से कराया अवगत

Career Guidance Workshopबैतूल – उत्कृष्ठ शैक्षणिक संस्थान आर.डी. पब्लिक स्कूल बैतूल में विद्यार्थियों को क्वालिटी एजुकेशन देने के साथ कॅरियर गाइडेंस वर्कशॉप के माध्यम से उज्जवल भविष्य की राह दिखाई जा रही है। आर.डी.पब्लिक स्कूल बैतूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में आयोजित कॅरियर गाइडेंस वर्कशॉप में आर.डी. स्कूल की पूर्व छात्रा एवं जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से बीएएलएलबी ऑर्नस पासआउट कुमारी प्रशंसा बलवापुरी ने आर.डी. स्कूल के कक्षा 11वीं एवं 12वीं ह्यूमिनिटिस व कॉमर्स संकाय केे लगभग दो सैकड़ा छात्र-छात्राओं को लॉ की पढ़ाई के महत्व से अवगत कराकर सफलता के गुर सिखाये। उन्होंने कहा कि कानून की पढ़ाई में कॅरियर की अपार संभावना है। लॉ की पढ़ाई कर उच्च न्यायिक संस्थाओं में प्रेक्टिस करने के साथ ही शासकीय एवं निजी क्षेत्रों में उच्चपद हासिल कर उज्जवल भविष्य बना सकते है।

राष्ट्रीय अर्न्तराष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थानों की दी जानकारी | Career Guidance Workshop

आर.डी. पब्लिक स्कूल बैतूल से सत्र 2018-2019 में पासआउट कुमारी प्रशंसा पिता अम्बेश बलवापुरी ने जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी हरियाणा से बीए एलएलबी ऑर्नस की डिग्री हासिल की है। वर्तमान में वे बेल लॉ इन इंडिया एण्ड इंटीमेट पार्टनर वायलंस में रिसर्च असिस्टेंट का कार्य करने के साथ ही जबलपुर हाईकोर्ट में प्रेक्टिस और सिविल जज परीक्षा की तैयारी कर रही है। आर.डी. पब्लिक स्कूल बैतूल में आयोजित कॅरियर गाइडेंस वर्कशॉप में प्रशंसा बलवापुरी ने छात्र-छात्राओं को कानून की पढ़ाई कर उज्जवल भविष्य निर्माण की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कानून की पढ़ाई के लिए राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया एवं कानून की पढ़ाई के बाद न्यायिक सहित शासकीय व निजी क्षेत्रों में कॅरियर की संभावनाओं को लेकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

कॅरियर गाइडेंस वर्कशॉप में कक्षा 11वीं-12वीं ह्यूमिनिटिस व कॉमर्स संकाय के दो सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्रायें, प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकायें शामिल हुए। कॅरियर गाइडेंस देने के लिए पूर्व छात्रा प्रशंसा को आर.डी. स्कूल प्रबंधन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। वर्कशॉप का संचालन कुमारी त्रियंम्किा सोनी द्वारा किया गया।