मारुति की छत पर लगी पान की दुकान देख सब हैरान
Car par dukaan – आज कल देश में जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है ऐसे में कई लोग कुछ इस तरह की हरकत कर देते हैं की वो इंटरनेट पर सेंसेशन बन जाते हैं। जी हाँ आपने अब कई ऐसी चीजें देखि ही होंगी।
जैसे अगर हम बात करें पान की तो आज कल बाजार में तरह तरह के पान मिलते हैं मगर आपने एक अनोखी पान की दूकान नहीं देखि होगी जो की एक कार की छत पर लगी हुई है जिसे देख कर के हर कोई हैरान है। इस तस्वीर को खुद एक IPS अधिकारी ने शेयर किया है जिसके बाद ये पान की दुकान सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
IPS अधिकारी ने शेयर की तस्वीर | Car par dukaan
दरअसल IPS पंकज जैन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जुगाड़ वाली दुकान की तस्वीर साझा की. जिसे देख आप शख्स के दिमाग के कायल हो जाएंगे. शख्स ने पुरानी मारुति 800 कार की छत पर गुमटी यानि पान की दुकान खोलकर बैठ गया. कमाल के आइडिया से बनी दुकान की तस्वीरें धमाल मचा रही हैं।
वायरल हो गई तस्वीर | Car par dukaan
सोशल मीडिया पर शेयर करते ही कार पर दुकान का आइडिया हिट हो गया. लोग इसे जमकर लाइक भी कर रहे हैं और तरह तरह के मजेदार राय भी साझा कर रहे हैं।