Viral Video : कार पर चढ़कर स्‍टंट करना पड़ा भारी! और जुर्माना भी किया गया वसुल।

By
On:
Follow Us

वीकल पर स्‍टंटबाजी करने के मामले अक्‍सर सामने आते हैं। जान जोखिम में डालकर लोग बाइक पर, कार पर खतरनाक स्‍टंट करते हैं। सरकारी स्‍तर पर कई बार कार्रवाई की जाती है, लेकिन लोग सबक नहीं लेते। ताजा वाकया दिल्‍ली से सटे नोएडा का है। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कार की छत पर लेटे हुए एक युवक को स्‍टंटबाजी करते हुए देखा जा सकता है। नोएडा सेक्‍टर-18 का यह वीडियो बताया जा रहा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने इस पर ऐक्‍शन भी लिया है।   

कार पर चढ़कर स्‍टंट करना पड़ा भारी! और जुर्माना भी किया गया वसुल।

यह भी पढ़े : Jan Aashirvad Yatra – तीन दिन बैतूल में रहेगी जनआशीर्वाद यात्रा

वायरल हो रहा वीडियो करीब 20 सेकंड का है। इसमें देखा जा सकता है कि एक युवक कार की छत पर लेटा हुआ है। उस समय सड़क पर काफी ट्रैफ‍िक है। जिस कार में युवक सवार है, वह इधर-उधर क्रॉस करते हुए कई गाडि़यों को ओवरटेक करती है।  

जुर्माना भी किया गया वसुल।

viral video

@Nitinparashar__ नाम के यूजर ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया। लिखा- नोएडा में मौत को दावत। वीडियो देखकर पता चलता है कि कार सवार युवक को किसी बात की चिंता नहीं है। उसे यह भी डर नहीं है कि जरा सी चूक होने पर बड़ा हादसा हो सकता है। कई बार इस तरह के स्‍टंट लोगों पर भारी पड़ते आए हैं। हाल में एक यूट्यूबर की जान भी चली गई थी। 

Car पर चढ़ना पड़ा भारी

युवक की स्‍टंटबाजी को पीछे से आ रहे बाइक सवार ने कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। हालांकि नोएडा पुलिस की ओर से भी कार्रवाई की गई। ट्विटर पर चालान की फोटो शेयर करते हुए नोएडा ट्रैफ‍िक पुलिस ने बताया कि उसने 26 हजार रुपये का चालान इस मामले में किया है। 

यह भी पढ़े : LPG Gas Cylinder – शख्स ने Cylinder उठाने सेट किया Jugaad 

वसूला गया जुर्माना

ट्रैफ‍िक चालान से पता चलता है कि कार मालिक की पहचान महेश पाल के रूप में हुई है। वह दिल्ली का रहने वाला है। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि कार पर स्‍टंटबाजी करता युवक महेश पाल था या कोई और। बहरहाल, 26 हजार रुपये का चालान उन लोगों के लिए सबक हो सकता है, जो वीडियोज के लिए इस तरह के स्‍टंट करते हैं। 

Leave a Comment