Car Maintenance Tips: आने वाली बारिश के मौसम में अपने कार का इन तरीको से करे बचाब, गाड़ी टिकेगी लम्बा,

By
On:
Follow Us

Car Maintenance Tips: देश में मानसून ने दस्तक दे दी है। ऐसे में बरसात में कार चलाने के दौरान अब आपको कई नई तरह की समस्यायों का सामना करना पड़ेगा। अक्शर हम देखते हैं कि बारिश के दौरान सड़क पर जलभराव हो जाता है और हमें उसी में से अपनी कार को ले जाना पड़ता है। कई बार तो हमारी कार जलभराव वाले सड़क से निकल जाती है। लेकिन कई बार उसमें परेशानी आ जाती है और वो बीच सड़क पर बंद पड़ जाती है। (Car Maintenance Tips) इससे कार के अंदर भी पानी चला जाता है और उसमें कई अतिरिक्त समस्या आ जाती है।

यह भी पढ़े – BMW बाइक वाले डिज़ाइन संग आई ये धांसू नई Royal Enfield Himalayan 450, ये है दमदार फीचर्स,

आपको बता दें कि कार में पानी भरने से उसके इंजन और वायर्स को काफी नुकसान हो सकता है। ऐसे में अगर आप जलाभाव के दौरान सफर में होने वाली इस समस्या से बचना चाहते हैं। तो यह रिपोर्ट आपके लिए ही है। इसमें हम आपको कुछ टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बताएंगे। जिसका उपयोग करके आप इस परेशनी से काफी हद तक बच पाएंगे और आपको ज्यादा नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Car Maintenance Tips and Tricks

कार को न करें स्टार्ट

– अगर आपकी कार में बाढ़ या बारिश का पानी भर जाए। तो अपनी कार के इंजन को स्टार्ट करने से बचे। क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे तो आपके इंजन में समस्या आ सकती है और आपको भारी नुकसान हो सकता है। कार में जलभराव होने के बाद आपको कार को मैनुअली अनलॉक करना है और उसके सारे दरवाजों को खोल देना है। कार में मौजूद इलेक्ट्रिकल सिस्टम को जलभराव के दौरान न चालू करें।

अधिकृत सर्विस सेंटर से ले सहयोग

– अगर आपकी कार में जलभराव हो गया है। तो आपको कार के अधिकृत सर्विस सेंटर पर कॉल करना चाहिए और एक एक्सपर्ट मेकैनिक को बुलाना चाहिए। एक एक्सपर्ट मेकैनिक इस समस्या के दौरान काफी सहयोग कर सकता है।

यह भी पढ़े – Bagh Ka Video – बाघ ने किया मवेशी का शिकार, वीडियो हुआ वायरल  

बैटरी टर्मिनलों को कर सकते हैं डिस्कनेक्ट

– साधारण तौर पर सभी कारों में कंपनियां कार के अंदर ही बोनट रिलीज मकैनिज्म देती हैं। ऐसा में आप कार में जलभराव होने के दौरान इसका उपयोग करके कार के बोनट को खोल सकते हैं और फिर कार के दरवाजों से बाहर निकलकर बैटरी टर्मिनलों को डिस्कनेक्ट कर सकते हैं। ऐसा करने से कार में पानी भरने के दौरान होने वाली शॉक सर्किट से बचा जा सकता है।

Leave a Comment